Home Featured सभी पीएचसी पर उपलब्ध रहेगा कोवैक्सिन का दूसरा डोज, कोविशिल्ड केलिए भी बना 61 टीकाकरण केंद्र।
July 14, 2021

सभी पीएचसी पर उपलब्ध रहेगा कोवैक्सिन का दूसरा डोज, कोविशिल्ड केलिए भी बना 61 टीकाकरण केंद्र।

दरभंगा: कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए बिहार में विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत दरभंगा जिले के सभी  प्रखण्ड के प्रखंड मुख्यालय में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व दरभंगा शहरी क्षेत्र के 03   टीकाकरण केंद्रों पर 15 जुलाई को Covaxin का दूसरा डोज ऑन द स्पॉट दिया जाएगा।

जिन लोगों ने Covaxin का पहला डोज ले लिया है और उनकी 28 दिन की अवधि पूरी हो चुकी है, उन्हें कल इन 22 टीकाकरण केन्द्रों पर Covaxin का दूसरा डोज ऑन द स्पॉट दिया जाएगा।

टीकाकरण केंद्रों की सूची निम्नलिखित हैं :-

दरभंगा के सभी 18 प्रखंड के प्रखंड मुख्यालय/प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तथा दरभंगा शहरी क्षेत्र में एम.सी.एच., डी.एम.सी.एच. – ए, टाउन हॉल में Covaxin के दूसरे डोज के लिए 15 जुलाई को टीकाकरण केन्द्र बनाया गया हैं। 

उक्त टीकाकरण केन्द्रों पर जिन लोगों ने Covaxin का पहला डोज ले लिया है और उनकी 28 दिन की अवधि पार कर चुकी है, उन्हीं लोगों को ऑन द स्पॉट Covaxin का दूसरा डोज दिया जाएगा। जिन लोगों को Covaxin का दूसरा डोज लेना है वे इन टीकाकरण केंद्र पर पहुंचकर टीका लगवा सकते हैं।

Covishield के लिए 15 जुलाई को दरभंगा जिला अन्तर्गत विभिन्न प्रखण्डों में 34 तथा दरभंगा शहरी क्षेत्र में 27 कुल – 61 टीकाकरण केन्द्र बनाया गया है, जहां ऑन द स्पॉट टीकाकरण किया जाएगा। जिनके नाम निम्नलिखित हैं :-

अलीनगर प्रखण्ड के  मध्य विद्यालय, हरिहर एवं मध्य विद्यालय, लहथा में, बहादुरपुर प्रखण्ड के मध्य विद्यालय, खेरा, मध्य विद्यालय, बरुआरा एवं पंचायत भवन में, बहेड़ी प्रखण्ड के मध्य विद्यालय, उज्जैन, मध्य विद्यालय, बघौल, मध्य विद्यालय, समाधपुरा मध्य विद्यालय, हथौड़ी एवं प्राथमिक विद्यालय सुंदरवन धनौली में, बेनीपुर प्रखण्ड के पंचायत भवन महीनाम एवं पंचायत भवन शिवराम में, बेनीपुर अनुमण्डल अन्तर्गत अनुमंडलीय अस्पताल, बेनीपुर में, बिरौल प्रखण्ड के नर्सिंग स्कूल, बिरौल, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, पोखराम, मध्य विद्यालय, हंसी एवं मध्य विद्यालय, जगन्नाथपुर में, गौड़ाबौराम प्रखण्ड के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, गौड़ाबौराम में, घनश्यामपुर प्रखण्ड के मदरसा इस्लामिया, पाली, मध्य विद्यालय, गनौंन, मध्य विद्यालय, देथुआ, मध्य विद्यालय, गलामा एवं न्यू बी.आर.सी., घनश्यामपुर में, हनुमाननगर प्रखण्ड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, गोढियारी एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय रामपुर डीह में, हायाघाट प्रखण्ड के प्राथमिक स्कूल, घोषरामा, प्राथमिक स्कूल, बौराम पूर्वी, मध्य स्कूल, उर्दू पश्चिमी बिलासपुर में, जाले प्रखण्ड के पंचायत भवन, अहियारी गोट, मध्य विद्यालय, जाले हाट, मध्य विद्यालय, कुम्हरौली एवं मध्य विद्यालय, कन्या बिहारी नरौच में तथा मनीगाछी प्रखण्ड के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, मनिगाछी एवं मध्य स्कूल, बरौल में टीकाकरण केन्द्र बनाया गया है।

वहीं शहरी क्षेत्र के पुलिस लाइन हॉस्पिटल, डी.एम.सी.एच.- बी, महाराजा कामेश्वर सिंह चैरिटेबल हॉस्पिटल (09 बजे पूर्वाह्न से 09 बजे अपराह्न तक), मध्य विद्यालय, दोनार वार्ड नम्बर –  27, होली क्रॉस मदारपुर वार्ड नम्बर – 28, एंजल उच्च विद्यालय वार्ड नम्बर – 30, सहनी धर्मशाला वार्ड नम्बर – 31, मध्य विद्यालय बी.बी पाकर वार्ड नम्बर – 32, स्टीफन स्टोन एकेडमी स्कूल वार्ड नम्बर – 33, मध्य विद्यालय रहमगंज वार्ड नम्बर -34, अयाची नगर ब्रह्मस्थान बेंता वार्ड नम्बर – 35, जाकिर हुसैन टीचर ट्रेनिंग कॉलेज वार्ड नम्बर – 36, शिक्षा भवन इस्माइलमंज वार्ड नम्बर – 37, प्राथमिक स्कूल के स्कूल दीदारगंज वार्ड नम्बर – 38, मोमिन टोला प्राथमिक स्कूल बाकरगंज वार्ड नम्बर – 39, मध्य विद्यालय के.के लाल वार्ड नम्बर – 40, सिन्हा होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज बाकरगंज वार्ड नम्बर – 41, मध्य विद्यालय बंसी दास जी.एन गंज वार्ड नम्बर – 42,  एम.एल.एकेडमी बेंता वार्ड नम्बर – 43, पोखरिया स्कूल बलभद्रपुर वार्ड नम्बर – 44, पूर्वांचल मध्य विद्यालय आर.एस टैंक वार्ड नम्बर – 45, व्यपार मंडल बाबू साहेब कॉलोनी वार्ड नम्बर – 46, आदर्श मध्य विद्यालय वार्ड नम्बर – 47 एवं माता सही राजकीय मध्य विद्यालय पंडासराय वार्ड नम्बर – 48  में टीकाकरण केन्द्र बनाया गया हैं।

Share

Check Also

पांच दिनों तक प्रचंड लू की संभावना, मौसम विभाग ने जारी की एडवाइजरी।

दरभंगा: 20 से 24 अप्रैल तक लोगों को तेज धूप व लू का सामना करना पड़ेगा। मौसम विभाग ने इसको …