Home Featured कुलपति ने दिया अतिथि शिक्षकों की सेवा को नवीनीकरण करने का आदेश।
July 14, 2021

कुलपति ने दिया अतिथि शिक्षकों की सेवा को नवीनीकरण करने का आदेश।

दरभंगा: ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एसपी सिंह ने विश्वविद्यालय विभागों सहित विभिन्न अंगीभूत कॉलेजों में पूर्व में कार्यरत दर्जनों अतिथि शिक्षकों की सेवा को नवीनीकरण करने का आदेश दिया है। उन्हें एक पखवाड़े के अंदर उनके लिए आवंटित कॉलेज एवं विषय में योगदान देने का निर्देश दिया गया है।

जारी अधिसूचना में कहा गया है कि इन अतिथि शिक्षकों की सेवा का नवीनीकरण सिंडिकेट की स्वीकृति की प्रत्याशा में 11 महीने के लिए किया गया है। इन्हें प्रति क्लास 1500 रुपये और महीने में अधिकतम 50 हजार रुपये का भुगतान किया जाएगा।

इनकी सेवा सत्र 2021-23 के 31 मई को समाप्ति के साथ स्वत: समाप्त हो जाएगी। इन्हें नियमित शिक्षकों की भांति अन्य सुविधाएं नहीं मिलेंगी। बिहार विश्वविद्यालय सेवा आयोग से नियुक्ति के लिए अनुशंसित शिक्षकों की सूची प्राप्त होते ही इनकी सेवा समाप्त कर दी जायेगी। वैसे 10 दिन की नोटिस के बाद कभी भी इनकी सेवा समाप्त की जा सकती है। वे संविदा पर कार्य करने के एवज में स्थाई सेवा या सेवा अंतर्लीनीकरण के हकदार भी नहीं होंगे।

Share

Check Also

अपराधियों का विवरण ‘गुंडा पंजी’ में अद्यतन करें: एसएसपी।

दरभंगा: वरीय पुलिस अधीक्षक, दरभंगा ने जुलाई माह-2025 की मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन पुलिस …