Home Featured सीएम कॉलेज में शीघ्र खुलेगा योग अध्ययन व यौगिक साइंस तथा कंप्यूटर प्रशिक्षण का सर्टिफिकेट कोर्स : प्रो० विश्वनाथ।
July 16, 2021

सीएम कॉलेज में शीघ्र खुलेगा योग अध्ययन व यौगिक साइंस तथा कंप्यूटर प्रशिक्षण का सर्टिफिकेट कोर्स : प्रो० विश्वनाथ।

दरभंगा: सीएम कॉलेज,दरभंगा के प्रधानाचार्य प्रो० विश्वनाथ झा की अध्यक्षता में स्मारिका प्रकाशन समिति, व्याख्यान समिति तथा शैक्षणिक उपलब्धि समिति की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई, जिसमें महाविद्यालय स्थापना दिवस समारोह समिति के संयोजक प्रो इंदिरा झा, स्थापना दिवस के आयोजन सचिव-सह- स्मारिका प्रकाशन समिति के संयोजक डा आरएन चौरसिया, व्याख्यान समिति के संयोजक डा जिया हैदर तथा शैक्षणिक उपलब्धि समिति के संयोजक डा यादवेंद्र सिंह के अलावा वाणिज्य विभागाध्यक्ष प्रो डी पी गुप्ता, इंग्लिश के प्राध्यापक डा प्रीति कानोडिया, शिक्षक संघ के सचिव डा रूपेंद्र झा,उर्दू के प्राध्यापक डा अब्दुल हई, समाजशास्त्र के प्राध्यापक डा मयंक श्रीवास्तव, हिंदी के प्राध्यापक डा मीनाक्षी राणा, राजनीति विज्ञान के प्राध्यापक डा सुधांशु कुमार, मैथिली विभाग के अध्यक्ष प्रो रागिनी रंजन,वाणिज्य के प्राध्यापक डा वासुदेव साहू ,डा दिव्या शर्मा व डा मीनू कुमारी, अर्थशास्त्र के प्राध्यापक डा रीणा कुमारी,मनोविज्ञान के प्राध्यापक डा विजयसेन पांडे तथा प्रधान सहायक विपिन कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।

बैठक में महाविद्यालय स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर प्ले लिए प्रकाशित होने वाली स्मारिका के स्वरूप का निर्धारण किया गया तथा निर्णय लिया गया कि महाविद्यालय के सभी विभागों के अवकाश प्राप्त शिक्षकों के व्याख्यान कराए जाएंगे अथवा उनसे महाविद्यालय अनुभव संबंधी साक्षात्कार लिए जाएंगे। स्मारिका के माध्यम से महाविद्यालय के समृद्ध पुस्तकालय,संचालित बीबीए व बीसीए,सक्रिय एनसीसी व एनएसएस, पत्रकारिता सर्टिफिकेट कोर्स, इग्नू अध्ययन केंद्र,लैंग्वेज लैब आदि के साथ ही महाविद्यालय के खेल-कूद संबंधी उपलब्धियों,शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक उपलब्धियों को रेखांकित किया जाएगा।

प्रधानाचार्य ने बताया कि महाविद्यालय में शीघ्र ही योगाभ्यास एवं यौगिक साइंस तथा कंप्यूटर प्रशिक्षण में सर्टिफिकेट कोर्स खोलने की प्रक्रिया चल रही है।

आयोजन सचिव डॉ० आर एन चौरसिया ने बताया कि महाविद्यालय स्थापना दिवस समारोह तथा स्मारिका प्रकाशन हेतु विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों के साथ ही कार्यरत शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मी व छात्र-छात्राओं एवं पूर्ववर्ती शिक्षकों व पूर्ववर्ती छात्रों का सकारात्मक सहयोग मिल रहा है।

संस्कृत विभागाध्यक्ष डा आर एन चौरसिया के संचालन में आयोजित बैठकों में स्वागत संबोधन आयोजन समिति के संयोजक प्रो इंदिरा झा ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन संबंधित उपसमिति के संयोजक डॉ० जिया हैदर व डॉ० यादवेंद्र सिंह तथा विपिन कुमार सिंह ने किया।

Share

Check Also

शॉर्ट सर्किट से लगी आग में, आधा दर्जन से अधिक घर जलकर राख।

दरभंगा: मंगलवार का दिन जिले के पतोर थाना क्षेत्र के खैरा गांव के लिए अमंगल साबित हुआ। यहां…