सड़क पर बह रहे पानी में डूबने लगी कार, बाल बाल बचे विधायक।
दरभंगा: बेनीपुर के विधायक विनय कुमार चौधरी बाढ़ प्रभावितों की सुधि लेने के दौरान शनिवार को स्वयं नदी की तेज धारा में बहते बहते बाल-बाल बचे। क्षेत्र भ्रमण के दौरान लवानी गांव से बाढ़ प्रभावित पिपरा गांव का हाल जानने के लिए विधायक अपनी कार से अंचलाधिकारी भुवनेश्वर झा एवं एसडीओ प्रदीप झा के साथ पिपरा गांव की ओर रवाना हुए।
रास्ते में कमला नदी का पानी लवानी पीपड़ा सड़क पर लगभग 300 फीट में पानी ओवरफ्लो कर रहा था। जिसमें अंचलाधिकारी सूमो गाड़ी एवं एसडीओ टीयूवी गाड़ी से तो पार कर गए। लेकिन, विधायक श्री चौधरी की गाड़ी पानी की तेज धारा में बहने लगी। स्थानीय ग्रामीणों द्वारा विधायक को किसी तरह गाड़ी से खींचकर बाहर निकाला गया। इसके बाद विधायक आगे के लिए निकले।
MSU के नेतृत्व में LNMU में छात्र उग्र, 15 सूत्री मांगों को लेकर छात्रों का प्रदर्शन।
दरभंगा: ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय परिसर बुधवार को छात्र आंदोलन से गूंज उठा। मिथिला …