Home Featured जाप कार्यकर्ताओं ने दिवंगत होमगार्ड जवान के परिजनों को पहुंचायी 25 हजार रुपये की आर्थिक मदद।
July 17, 2021

जाप कार्यकर्ताओं ने दिवंगत होमगार्ड जवान के परिजनों को पहुंचायी 25 हजार रुपये की आर्थिक मदद।

दरभंगा: जन अधिकार पार्टी (लो) जिला की इकाई के पदाधिकारी पैठान कवई पहुंच कर दिवंगत हाेमगार्ड जवान सफीउर रहमान खान के परिवार से मुलाकात की और राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के निर्देशानुसार तुरंत 25 हजार रुपए उनकी विधवा को आर्थिक मदद पहुंचाई। हाेमगार्ड जवान की माैत केवटी में शराब तस्कराें द्वारा स्काॅर्पियाे से कुचल देने के कारण गुरुवार की रात हाे गई थी। शनिवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव के आवाहन पर जाप के जिलाध्यक्ष डॉ मुन्ना खान के नेतृत्व में पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे। डॉ मुन्ना खान ने प्रेस वार्ता में कहा कि नीतीश कुमार के शराब बंदी कानून में कई छेद है।

जिससे शराब तस्कर नेता व पुलिसिया गठजोड़ से फल फूल रहे हैं। वहीं, प्रधान महासचिव चुनमुन यादव कहा कि शोकाकुल परिवार को अविलंब एक करोड़ की राशि एवं तीनों अविवाहित बच्ची की शादी एवं पढ़ाई का भार सरकार को उठाना चाहिए। क्योंकि सरकार पर्दे के पीछे रहकर हजार करोड़ से ज्यादा का महीना सत्ता में बैठे लोग एवं अफसर मोटी कमाई तस्करों से मिलकर कर रहे हैं। विशंभर यादव ने कहा कि शराब माफिया पर कोई अंकुश नहीं है। मौके पर पार्टी के जिला उपाध्यक्ष पुतुन बिहारी, चंद्रकांत सिंह, पिंटू खान, आरजू खान आदि मौजूद थे।

Share

Check Also

पांच दिनों तक प्रचंड लू की संभावना, मौसम विभाग ने जारी की एडवाइजरी।

दरभंगा: 20 से 24 अप्रैल तक लोगों को तेज धूप व लू का सामना करना पड़ेगा। मौसम विभाग ने इसको …