Home Featured बकरीद तथा सावन के अवसर पर बंद रहेंगे सभी धार्मिक स्थल।
July 18, 2021

बकरीद तथा सावन के अवसर पर बंद रहेंगे सभी धार्मिक स्थल।

दरभंगा: डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम और एसएसपी बाबू राम द्वारा कोविड-19 संक्रमण से बचाव व सुरक्षा को लेकर गृह विभाग, बिहार सरकार के आदेश के आलोक में निर्देश जारी किया गया है। इसके अनुसार मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा व चर्च सहित सभी धार्मिक स्थलों पर प्रतिबंध लगा हुआ है। यानी सभी धार्मिक स्थलों को बंद रखना है। साथ ही सभी प्रकार के धार्मिक व अन्य सभाओं तथा जुलूस पर भी प्रतिबंध जारी है।

डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने जिले के सभी एसडीओ व थानाध्यक्षों को निर्देशित किया है कि कोविड-19 को लेकर जारी दिशा-निर्देश के आलोक में बकरीद तथा सावन के अवसर पर सभी धार्मिक स्थल बंद रहेंगे। कहीं भी किसी प्रकार का धार्मिक आयोजन नहीं किया जाएगा, न ही कहीं कोई जुलूस निकलेगा। सार्वजनिक स्थलों पर सभी प्रकार के धार्मिक आयोजनों पर प्रतिबंध लागू रहेगा। उन्होंने तीनों एसडीओ को कहा है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में सख्ती से इसका अनुपालन कराएंगे तथा अपने क्षेत्र की शांति समिति के सदस्यों व दोनों समुदायों के लोगों को इससे अवगत करा देंगे। उन्होंने कहा है कि कोविड 19 को लेकर धार्मिक स्थलों एवं धार्मिक आयोजनों के लिए जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति के खिलाफ विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी। इधर, बकरीद करीब आने के साथ ही बाजार में खरीदारी के लिए भीड़ उमड़ने लगी है। शहर के सभी प्रमुख बाजारों में खरीदारों की भीड़ जुटने लगी है।

Share

Check Also

गोपालजी ठाकुर ने कराया नामांकन, जनसभा में पहुंचे एनडीए के कई दिग्गज नेता।

दरभंगा: गुरुवार को भाजपा (एनडीए) प्रत्याशी गोपाल जी ठाकुर ने लोकसभा चुनाव को लेकर नामांकन …