सरकार के निर्देश पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने रद्द किया 17 शिक्षकों का प्रमोशन।
दरभंगा: सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के विरुद्ध प्रोन्नति पाने वाले शिक्षकों पर गाज गिर चुकी है। सरकार के पत्र के आलोक में विवि ने ऐसे शिक्षकों का प्रमोशन वापस कर लिया है। इससे एलएनएमयू की अंगीभूत इकाई दरभंगा के एमएलएसएम कॉलेज व मधुबनी के जेएमडीपीएलएम कॉलेज के 17 शिक्षक तत्काल प्रभावित होंगे। इसके साथ ही प्रोन्नति की पाइप-लाइन में एसबी सिन्हा कमीशन से सेवा सामंजन होने वाले शिक्षकों को अब जांच पूरा होने पर ही प्रमोशन मिल सकेगा।
कुलसचिव प्रो. मुश्ताक अहमद ने 16 जुलाई को अधिसूचना जारी कर शिक्षा विभाग के निर्देश का हवाला देते हुए प्रोन्नति स्थगित करने की बात है। इससे एमएलएसएम कॉलेज के 9 व जेएमडीपीएलएम कॉलेज 8 शिक्षक प्रभावित होंगे।इन सबों को सीएएस यानी करियर इन्हांसमेंट स्कीम, एमपीएस यानी मैरिट प्रमोशन स्कीम व टीबीपीएस यानी टाइम बाउंड प्रमोशन स्कीम के तहत प्रोन्नति मिली थी। अब विवि के इस निर्णय से कई शिक्षकों के पद भी प्रभावित हो जाएंगे। एलएनएमयू के कुलसचिव प्रो. मुश्ताक अहमद ने बताया कि दोनों कॉलेजों के कितने शिक्षक प्रभावित होंगे, अभी नहीं बता सकते। इन शिक्षकों की प्रोन्नति भी उनके समय में नहीं हुई थी। केवल एसबी सिन्हा कमीशन से सेवा अंतर्लीनीकरण किए गए शिक्षकों को प्रोन्नति अभी नहीं मिलेगी। जबकि, अग्रवाल कमीशन से सेवा अंतर्लीनीकरण किए गए शिक्षकों को प्रोन्नति देने में कोई परेशानी नहीं है।
अपराधियों का विवरण ‘गुंडा पंजी’ में अद्यतन करें: एसएसपी।
दरभंगा: वरीय पुलिस अधीक्षक, दरभंगा ने जुलाई माह-2025 की मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन पुलिस …