Home Featured बाढ़ के पानी से पुल टूटा, इलाके के लोगों की बढ़ी परेशानी।
July 19, 2021

बाढ़ के पानी से पुल टूटा, इलाके के लोगों की बढ़ी परेशानी।

दरभंगा: बाढ़ का कहर जिले में जारी है। कई इलाकों में आवागमन पूरी तरह तो कई जगह आंशिक प्रभावित है। ताजा मामले में केवटी में एक पुल का हिस्सा टूटकर बह जाने का मामला सामने आया है।

जिले के केवटी प्रखंड के बाढ़पोखर-बरही मार्ग के लैला चौड़ स्थित पुलिया रविवार की रात पानी की तेज धारा में टूटकर बह जाने से आवागमन ठप हो गया है। इसके कारण चक्का, लहवार, मलियाटोल, परसा तथा पिलखवारा धवजगावां सहित दर्जन भर गांव के लोगों का बरह, कोयलासथान तथा दरभंगा का आसान और नजदीकी आवागमन मार्ग बंद हो गया है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि इससे पूर्व का कुछ हिंस्सा टूट गया था जिसे तत्काल मरम्मत के बाद उक्त मार्ग में आवागमन बहाल कर दिया गया था, लेकिन वहां पानी की तेज धारा और दबाव पुल को तोड़कर बहा ले गया। सूचना मिलते ही बीडीओ महताब अंसारी ने वहां पहुंच कर स्थल का मुआयना किया तथा वस्तुस्थिति से जिला प्रशासन और स्थानीय विधायक को अवगत कराया।

Share

Check Also

नाबालिग के साथ यौन उत्पीड़न मामले में अदालत ने दिया दोषी करार।

दरभंगा: दरभंगा जिला के पॉक्सो एक्ट के विशेष न्यायाधीश प्रतिमा परिहार की अदालत ने अनुसूचित …