Home Featured गैस सिलेंडर के रिसाव से लगी आग में दो लाख की संपत्ति जलकर राख।
September 15, 2021

गैस सिलेंडर के रिसाव से लगी आग में दो लाख की संपत्ति जलकर राख।

दरभंगा: सिमरी थाना क्षेत्र के माधोपुर में बुधवार की सुबह डीलर नीरो देवी के घर में रसोई गैस सिलेंडर के रिसाव से लगी आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर ली।

सूचना पर पहुंची सिमरी थाना के अग्निशमन वाहन ने ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया। माले नेता रामबाबू साह ने बताया कि आग पर काबू पाने के दौरान डीलर के पति प्रदीप पासवान आंशिक रूप से झुलस गए। स्थानीय डॉक्टर से उसका प्राथमिक उपचार कराया गया है।

रसोई गैस सिलेंडर से भोजन बनाने के दौरान लगी आग पर एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया गया। गृहस्वामी ने बताया कि नकद सहित अनाज, सिलाई मशीन, कंबल, बेड, मोबाइल फोन, टेबल, बक्से में रखे कपड़ा, पलंग आदि सहित करीब दो लाख की संपत्ति आग में जलकर राख हो गई।

Share

Check Also

अपनी पूछ बढाने और खर्चा करवाने केलिए दलों के आका बिना वैकेंसी के भी नये उम्मीदवारों को बेच रहे टिकट की उम्मीद!

दरभंगा। अभिषेक कुमार बिहार विधानसभा चुनाव 2025 ज्यों ज्यों नजदीक आता जा रहा है, सभी दलों म…