गैस सिलेंडर के रिसाव से लगी आग में दो लाख की संपत्ति जलकर राख।
दरभंगा: सिमरी थाना क्षेत्र के माधोपुर में बुधवार की सुबह डीलर नीरो देवी के घर में रसोई गैस सिलेंडर के रिसाव से लगी आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर ली।
सूचना पर पहुंची सिमरी थाना के अग्निशमन वाहन ने ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया। माले नेता रामबाबू साह ने बताया कि आग पर काबू पाने के दौरान डीलर के पति प्रदीप पासवान आंशिक रूप से झुलस गए। स्थानीय डॉक्टर से उसका प्राथमिक उपचार कराया गया है।
रसोई गैस सिलेंडर से भोजन बनाने के दौरान लगी आग पर एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया गया। गृहस्वामी ने बताया कि नकद सहित अनाज, सिलाई मशीन, कंबल, बेड, मोबाइल फोन, टेबल, बक्से में रखे कपड़ा, पलंग आदि सहित करीब दो लाख की संपत्ति आग में जलकर राख हो गई।
अपनी पूछ बढाने और खर्चा करवाने केलिए दलों के आका बिना वैकेंसी के भी नये उम्मीदवारों को बेच रहे टिकट की उम्मीद!
दरभंगा। अभिषेक कुमार बिहार विधानसभा चुनाव 2025 ज्यों ज्यों नजदीक आता जा रहा है, सभी दलों म…