मतदान केंद्र का कार्य पूरा नहीं होने पर एसडीएम ने जताई नाराजगी।
दरभंगा: बेनीपुर अनुमंडल कार्यालय में बुधवार की शाम एसडीएम सह आरओ शंभूनाथ झा की अध्यक्षता में सेक्टर अधिकारियों एवं पंचायत सचिव की बैठक हुई। बैठक में बेनीपुर प्रखंड के 16 पंचायत में 236 मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधा की उपलब्धि कार्य की समीक्षा की गई, जिसमें 25 फीसदी मतदान केंद्र पर कार्य पूरा नहीं होने पर एसडीएम ने नाराजगी जाहिर की तथा पंचायत सचिव को कड़ी फटकार लगाई।
बैठक में एसडीएम ने कहा कि सभी मतदान केंद्र पर शौचालय, पीने का पानी, बिजली, रैंप आदि सुविधा होना चाहिए, ताकि मतदान कर्मी एवं वोटर को कोई असुविधा नहीं हो। सेक्टर अधिकारियों की रिपोर्ट पर बीडीओ एवं पंचायत सचिव को ससमय सभी मतदान केंद्रों पर सभी सुविधा उपलब्ध कराने का आदेश दिया।
मतदान से पूर्व सभी सुविधा उपलब्ध नहीं होने पर पंचायत सचिव के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा एसडीएम ने सभी सेक्टर अधिकारियों एवं पंचायत सचिव को 29 सितंबर को होने वाली चुनाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
MSU के नेतृत्व में LNMU में छात्र उग्र, 15 सूत्री मांगों को लेकर छात्रों का प्रदर्शन।
दरभंगा: ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय परिसर बुधवार को छात्र आंदोलन से गूंज उठा। मिथिला …