Home Featured मतदान केंद्र का कार्य पूरा नहीं होने पर एसडीएम ने जताई नाराजगी।
September 15, 2021

मतदान केंद्र का कार्य पूरा नहीं होने पर एसडीएम ने जताई नाराजगी।

दरभंगा: बेनीपुर अनुमंडल कार्यालय में बुधवार की शाम एसडीएम सह आरओ शंभूनाथ झा की अध्यक्षता में सेक्टर अधिकारियों एवं पंचायत सचिव की बैठक हुई। बैठक में बेनीपुर प्रखंड के 16 पंचायत में 236 मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधा की उपलब्धि कार्य की समीक्षा की गई, जिसमें 25 फीसदी मतदान केंद्र पर कार्य पूरा नहीं होने पर एसडीएम ने नाराजगी जाहिर की तथा पंचायत सचिव को कड़ी फटकार लगाई।

बैठक में एसडीएम ने कहा कि सभी मतदान केंद्र पर शौचालय, पीने का पानी, बिजली, रैंप आदि सुविधा होना चाहिए, ताकि मतदान कर्मी एवं वोटर को कोई असुविधा नहीं हो। सेक्टर अधिकारियों की रिपोर्ट पर बीडीओ एवं पंचायत सचिव को ससमय सभी मतदान केंद्रों पर सभी सुविधा उपलब्ध कराने का आदेश दिया।

मतदान से पूर्व सभी सुविधा उपलब्ध नहीं होने पर पंचायत सचिव के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा एसडीएम ने सभी सेक्टर अधिकारियों एवं पंचायत सचिव को 29 सितंबर को होने वाली चुनाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

Share

Check Also

देर रात हुई सड़क में दुर्घटना में तीन जख्मी, एक की हालत गंभीर। 

दरभंगा: शहर के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र अंतर्गत कटहलबाड़ी ओवरब्रिज पर शुक्रवार की देर रात…