Home Featured मरीजों के लिए विद्यापति सेवा संस्थान ने एक जोड़ी सक्शन मशीन डीएमसीएच के प्राचार्य को सौंपा।
मरीजों के लिए विद्यापति सेवा संस्थान ने एक जोड़ी सक्शन मशीन डीएमसीएच के प्राचार्य को सौंपा।
दरभंगा: डीएमसीएच में इलाजरत मरीजों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए विद्यापति सेवा संस्थान की ओर से खरीदी गई एक जोड़ी सक्शन मशीन गुरुवार को संस्थान के महासचिव डॉ. बैद्यनाथ चौधरी बैजू ने प्राचार्य डॉ. केएन मिश्र को भेंट की। इस मौके पर डीएमसीएच के वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. ओम प्रकाश, वरिष्ठ साहित्यकार एवं संस्थान के विचारगोष्ठी प्रभारी मणिकांत झा, कार्यालय सचिव सह मीडिया संयोजक प्रवीण कुमार झा एवं विष्णु कुमार झा भी उपस्थित थे। प्राचार्य डॉ. केएन मिश्रा ने कहा कि सक्शन मशीन का उपयोग मरीज की थमी हुई सांस को वापस लाने में होता है। इसलिए यह अस्पताल के लिए काफी महत्वपूर्ण उपकरण है।
बिजली गई 925 बार, फिर भी विभाग कहे-‘लगभग चौबीसों घंटे रोशनी’
दरभंगा: एनएफएमएस पोर्टल पर दरभंगा जिले की 28 जुलाई की विद्युत आपूर्ति रिपोर्ट ने बिजली विभ…