Home Featured बेनीपुर में नामांकन पत्रों की समीक्षा का कार्य संपन्न, मुखिया के 156 नामांकन पत्र वैध।
September 16, 2021

बेनीपुर में नामांकन पत्रों की समीक्षा का कार्य संपन्न, मुखिया के 156 नामांकन पत्र वैध।

दरभंगा: बेनीपुर प्रखंड में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर गुरुवार को  हो गया। मुखिया के 156 उम्मीदवार, पंचायत समिति सदस्य के 151, सरपंच के 98, पंच के 360 व वार्ड सदस्य के 921 नामांकन पत्र जांच में वैध पाए गए। 16 पंचायतों के वार्ड सदस्यों के 234 पदों के लिए 921 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र भरा। सभी का नामांकन पत्र संवीक्षा में सही पाया गया। अब 18 सितंबर को नाम वापसी की तिथि निर्धारित है। इसी दिन उम्मीदवारों के बीच चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया जाएगा। इसके बाद से सभी उम्मीदवारों ने चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। 29 सितंबर को चुनाव की तिथि निर्धारित है जबकि मतगणना 1 व 2 अक्टूबर को होगी।

पंच का 8 पद रह गया रिक्त | बता दें कि नामांकन पत्र भरे जाने के बाद 14 से 16 सितंबर तक संवीक्षा की तिथि तय की गई थी। इस दौरान 14 सितंबर को मुखिया एवं पंचायत समिति सदस्य के क्रमशः 16 व 23 पदों के लिए प्राप्त नामांकन पत्रों की संवीक्षा हुई इसमें मुखिया के 156 नामांकन पत्र स्वीकृत हुए जबकि सजवार पंचायत की एक नामांकन पत्र को अस्वीकार किया गया ।पंचायत समिति सदस्य के लिए प्राप्त 156 नामांकन पत्रों में 151 स्वीकृत हुआ जबकि पांच नामांकन पत्र अस्वीकृत कर दिए गए ।15 सितंबर को सरपंच के 16 व पंच की 234 पदों के लिए प्राप्त नामांकन पत्रों में से सरपंच की कुल प्राप्त 98 नामांकन पत्र स्वीकृत एवं पंच के 361 प्राप्त नामांकन पत्रों में 360 स्वीकृत व एक अस्वीकृत एवं 8 पद रिक्त रह गए।
जिला परिषद की 5 सीटों के लिए 53 नामांकन पत्र सही पाया गया | बेनीपुर अनुमंडल कार्यालय में बेनीपुर व अलीनगर प्रखंड के 5 जिला परिषद सीटों पर नामांकन के बाद संवीक्षा की गई। 14 सितंबर को बेनीपुर प्रखंड क्षेत्र की संवीक्षा के दौरान सभी 30उम्मीदवारों का नामांकन पत्र सही पाया गया।

Share

Check Also

दरभंगा में दिनदहाड़े सीएसपी से पांच लाख की लूट, दो अपराधी चढ़े ग्रामीणों के हत्थे।

दरभंगा: दरभंगा में एकबार फिर अपराधियों ने दिनदहाड़े बढ़े हौसले का परिचय दिया है। अपराधियों न…