Home Featured शराब की सुचना पर पहुंची पुलिस और ग्रामीणों के बीच नोकझोंक, युवक को पीटने का आरोप।
September 18, 2021

शराब की सुचना पर पहुंची पुलिस और ग्रामीणों के बीच नोकझोंक, युवक को पीटने का आरोप।

दरभंगा: अतरबेल तारा टोला पर शराब की सूचना पर पहुंची पुलिस की नोकझोंक ग्रामीणों से हो गई। इस दौरान वहां के दो युवकों ने सिंहवाड़ा थाना के एएसआई लक्ष्मण सिंह पर पिटाई करने व मोबाइल तोड़ देने का आरोप लगाया है।

पुलिस के द्वारा युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जाता है कि दरभंगा मुजफ्फरपुर एनएच 57 किनारे बसे तारा टोला के योगेंद्र सहनी ने पुलिस को सूचना दी थी कि उसके भूसा घर व गोइठा के पास कोल्ड ड्रिंक की बोतल में देसी चुलाई शराब रखी है।

थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि मौके से एक लीटर देसी चुलाई शराब बरामद हुई है। एएसआई लक्ष्मण सिंह के आवेदन पर अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।

Share

Check Also

दरभंगा लोकसभा में प्रत्याशी नही, मोदी का चेहरा है मुद्दा।

दरभंगा लोकसभा में चौथे चरण यानी 13 मई को वोट डाले जाएंगे। इसको लेकर चुनाव प्रचार चरम पर है…