Home Featured सीएम कॉलेज एलुमिनाई एसोसिएशन की कार्यकारिणी समिति की बैठक आयोजित।
October 4, 2021

सीएम कॉलेज एलुमिनाई एसोसिएशन की कार्यकारिणी समिति की बैठक आयोजित।

दरभंगा: स्थानीय सीएम कॉलेज एलुमिनाई एसोसिएशन की कार्यकारिणी समिति की बैठक सोमवार को चेयरमैन सह प्राचार्य प्रो. विश्वनाथ झा की अध्यक्षता में हुई। प्राचार्य प्रो. झा ने अपने छोटे भाई तथा सीएम कॉलेज के पूर्व छात्र स्व. सोमनाथ झा की स्मृति में 51 हजार रुपये का चेक एसोसिएशन फंड में प्रदान किया। ज्ञातव्य है कि इससे पहले महाविद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. कामेश्वर झा ने 51 हजार रुपये तथा पूर्व समाजशास्त्र प्राध्यापक डॉ. मो. मोहसिन ने 25 हजार रुपए का सहयोग एसोसिएशन को दिया था। बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी 31 अक्टूबर को महाविद्यालय के सौ पूर्व छात्रों और शिक्षकों की बैठक सेमिनार हॉल में की जाएगी।

इस एलुमिनाई मी के अध्यक्ष प्रो.झा, स्वागताध्यक्ष डॉ. शंभूशरण सिंह तथा आयोजन- संयोजक के रूप में डॉ. आरएन चौरसिया मनोनीत किए गए। आयोजन समिति में कार्यकारिणी सदस्यों के अतिरिक्त डॉ. अशोक कुमार पोद्दार, डॉ. मो. मोहसिन, प्रो. वीणा ठाकुर तथा डॉ. जिया हैदर आदि शामिल किए गए। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि महाविद्यालय की वेबसाइट से जोड़कर सीएम कॉलेज एलुमिनाई एसोसिएशन का वेबसाइट प्रारंभ किया जाएगा।

बैठक में सीएम कॉलेज के पूर्ववर्ती छात्रों के संगठन के लिए मुख्य संरक्षक मंडल, विशिष्ट संरक्षक मंडल तथा सामान्य सदस्यता हेतु मापदंड निर्धारित किए गए। सदस्यों का स्वागत करते हुए बैठक के मुद्दों की जानकारी सचिव डॉ. आरएन चौरसिया ने दी, जबकि धन्यवाद ज्ञापन डॉ. शैलेन्द्र श्रीवास्तव ने किया। इसमें एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र, दरभंगा के वरीय क्षेत्रीय निदेशक डॉ. शंभू शरण सिंह, सचिव डॉ. आरएन चौरसिया, कोषाध्यक्ष बिन्देश्वर यादव, सदस्य डॉ. शैलेन्द्र श्रीवास्तव, प्रो. संतोष दत्त झा, प्रतुल कुमार, डॉ. मयंक श्रीवास्तव, डॉ. जिया हैदर, डॉ. मनोज कुमार झा व विपिन कुमार सिंह आदि उपस्थित हुए।

Share

Check Also

पांच दिनों तक प्रचंड लू की संभावना, मौसम विभाग ने जारी की एडवाइजरी।

दरभंगा: 20 से 24 अप्रैल तक लोगों को तेज धूप व लू का सामना करना पड़ेगा। मौसम विभाग ने इसको …