सड़क किनारे पुल के नीचे मिला अज्ञात युवक का शव।
दरभंगा: बुधवार की सुबह विशनपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत रजवान से पंचोभ के रास्ते मे पुल के नीचे में उपलाता हुआ शव मिलने से सनसनी फैल गयी। घटना की सूचना मिलते ही सैकड़ो ग्रामीण उक्त स्थल पर जमा हो गए। ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी गयी। थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पानी से बाहर निकाला और कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम केलिए भेजा।
स्थानीय लोगों का कहना था कि इससे पहले भी इस तरह की घटना इस क्षेत्र में घट चुकी है। कहीं अन्यत्र घटना करके शव को यहां फेंक दिया जाता है। लोगों ने उक्त इलाके में पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की।वहीं मौके पर पहुंचे विशनपुर थाना के एएसआई संजय कुमार ने बताया कि शव को देखने से प्रतीत होता है कि किसी ने हत्या कर शव को फेंक दिया है। फिलहाल शव को 72 घण्टे तक शिनाख्त केलिए रखा जाएगा। अगर इस दौरान कोई परिजन नही आते हैं तो सरकारी नियमानुसार शव का अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा।
इजरायल में रोजगार का सुनहरा अवसर: देखभाल सेवा के लिए पुरुष एवं महिला अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित।
दरभंगा: विदेश में रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर सामने आया है। सहायक न…