Home Featured एसएसपी के काफिले पर पथराव मामले में 20 गिरफ्तार, निवर्तमान मुखिया बना मुख्य आरोपी।
October 8, 2021

एसएसपी के काफिले पर पथराव मामले में 20 गिरफ्तार, निवर्तमान मुखिया बना मुख्य आरोपी।

देखिये वीडियो भी।

देखिये वीडियो भी👆

दरभंगा: शुक्रवार को बहेड़ी प्रखंड में मतदान के दौरान एसएसपी के काफिले पर हुए पथराव मामले में निवर्तमान मुखिया राम मूरत यादव को मुख्य अभियुक्त बनाया गया है। उन्होंने ही एसएसपी के काफिले पर पथराव करवाया। इसकी पुष्टि खुद एसएसपी बाबूराम ने की है।

एसएसपी बाबू राम ने बताया कि बसकट्टी गांव के बूथ संख्या 333, 333 (क) एवं 334 के निकट मुखिया पद के उम्मीदवार राम मूरत यादव के भतीजे का घर है। वहां पर उम्मीदवार अपने भाई विमल यादव (जेएपी) में हवलदार है वह, टीचर विनय यादव व अन्य लोगों को इकट्‌ठा कर रखे थे। मतदान के लिए जाने-वाले वोटरों में भय का माहौल बना रहे थे। पुलिस ने भीड़ के इकट्ठा होने पर निरोधात्मक गिरफ्तारी के लिए हवलदार विमल यादव एवं अन्य 5 को गिरफ्तार करने का प्रयास किया, तो मुखिया उम्मीदवार राममूरत यादव एवं उसके समर्थकों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। इससे कई गाड़ियों के शीशे टूट गए। तत्काल सुपर जोनल, जोनल, क्यूआरटी आदि टीमों को बुलाकर कुल 20 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। इसमें जेएपी हवलदार विमल एवं दो महिलाएं भी शामिल हैं। भागने वाले व्यक्तियों की 4 बाइक को घटनास्थल से बरामद की गई है। मुखिया उम्मीदवार राम मूरत यादव सहित परिवार के सदस्यों एवं समर्थकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।

Share

Check Also

मतदाता फोटो पर्ची वितरण कार्य में लाएं तेजी: डीएम।

दरभंगा: जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिलाधिकारी राजीव रौशन ने कहा कि जिले में शत प्रतिशत मत…