बाढ़ के पानी में डूबने से एक की मौत।
दरभंगा: जिले के बहादुरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हनुमाननगर प्रखंड के सिनुआरा पंचायत के अम्माडीह चौर में रविवार की सुबह बाढ़ के पानी में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी।
पानी मे उपलाते शव की पहचान अम्माडीह गांव निवासी सुखलाल सहनी के पुत्र अशोक सहनी (40 वर्ष) के रूप में की गयी है। उक्त घटना की पुष्टि मुखिया ललितेश्वर प्रसाद सिंह डब्लू ने की है। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मृतक अपनी आजीविका के लिए बाढ़ के अथाह पानी में मछली की शिकारमाही के लिए अहले सुबह ही निकला था।
अपराधियों का विवरण ‘गुंडा पंजी’ में अद्यतन करें: एसएसपी।
दरभंगा: वरीय पुलिस अधीक्षक, दरभंगा ने जुलाई माह-2025 की मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन पुलिस …