पुलिस की छापेमारी में 35 लाख रुपए की शराब बरामद।
दरभंगा: बहेड़ा थाना की पुलिस ने रविवार की देर रात गुप्त सूचना के आधार पर पोहद्दी गांव में छापेमारी कर ट्रक पर लदी करीब 35 लाख रुपए की 344 कार्टन विदेशी शराब जब्त की। थानाध्यक्ष सुरेश राम ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई।
उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर ट्रक संख्या जेएच 12 पी-8731 की रेकी की गई, तो उक्त ट्रक जाकर पोहद्दी गांव में आबादी से पश्चिम पीसीसी ढलाई सड़क पर जाकर रुकी।
लेकिन चालक एवं शराब तस्कर को पुलिस की भनक लग चुकी थी।
वह भागने में सफल रहे। ट्रक को जब्त कर थाना परिसर में उसकी विस्तृत जांच की गई है, तो 4336 लीटर अरुणाचल प्रदेश निर्मित विदेशी शराब 344 कार्टन में बंद पाए गए हैं। उक्त मामले को लेकर पोहद्दी गांव के ही लक्ष्मण नायक एवं गाड़ी के चालक और मालिक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।
अपराधियों का विवरण ‘गुंडा पंजी’ में अद्यतन करें: एसएसपी।
दरभंगा: वरीय पुलिस अधीक्षक, दरभंगा ने जुलाई माह-2025 की मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन पुलिस …