टाई ब्रेकर में दलसिंहसराय की टीम ने पटना को किया पराजित।
दरभंगा: जिले के सिंहवाड़ा प्रखंड के हरिहरपुर में स्थित जगदंबा खेल मैदान में आयोजित श्री श्री 108 दुर्गा पूजा फुटबॉल टूर्नामेंट का हर मैच रोमांचक होता जा रहा है। दर्शकों का लगातार खूब मनोंरजन हो रहा है। मैच के तीसरे क्वार्टर फाइनल में सोमवार को पेनाल्टी शूटआउट में बेगूसराय ने दरभंगा को हराया था, वहीं मंगलवार को मैच के चौथे व अंतिम क्वार्टर फाइनल के रोमांचक ट्राई ब्रेकर मुकाबले में स्पोर्ट्स क्लब दलसिंहसराय ने सोकर क्लब पटना को 3-1 से पराजित कर दिया।
पूरे मैच के दौरान दोनों ही टीमाें ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया। मध्यांतर तक दोनों टीम डिफेंसिव खेलती हुई नजर आई। जिस कारण दोनों ओर से एक भी गोल नहीं हो सका। ट्राई ब्रेकर के रोमांचक मुकाबले में दलसिंहसराय की टीम ने पटना की टीम को 3-1 से पराजित कर दिया।
अपराधियों का विवरण ‘गुंडा पंजी’ में अद्यतन करें: एसएसपी।
दरभंगा: वरीय पुलिस अधीक्षक, दरभंगा ने जुलाई माह-2025 की मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन पुलिस …