Home Featured 26 अक्टूबर से शुरू होगी स्नातक द्वितीय खंड की परीक्षा, चार परीक्षा केंद्रों में भी किया गया परिवर्तन।
October 13, 2021

26 अक्टूबर से शुरू होगी स्नातक द्वितीय खंड की परीक्षा, चार परीक्षा केंद्रों में भी किया गया परिवर्तन।

दरभंगा: ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय द्वारा स्नातक द्वितीय खंड कला, विज्ञान व वाणिज्य (प्रतिष्ठा, आनुषंगिक व सामान्य) की परीक्षा 2021 का संशोधित परीक्षा कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। पूर्व में प्रकाशित परीक्षा कार्यक्रम को निरस्त कर दिया गया है।

परीक्षा नियंत्रक डॉ. आनंद मोहन मिश्र ने बताया कि कुछ अन्य राज्यस्तरीय या केंद्रस्तरीय परीक्षा की तिथि टकराने के मद्देनजर पूर्व प्रकाशित परीक्षा कार्यक्रम को रद्द कर नया कार्यक्रम प्रकाशित किया गया है। अब यह परीक्षा 26 अक्टूबर से शुरू होगी। प्रतिष्ठा की परीक्षा 26 से 31 अक्टूबर तक होगी। इसके बाद आनुषंगिक, सामान्य विषयों की परीक्षा 17 नवंबर से शुरू होगी जो 17 दिसंबर को संपन्न होगी

वहीं 26 अक्टूबर से शुरू होने वाली स्नातक द्वितीय खंड की परीक्षा के लिए पूर्व निर्धारित केंद्रों में परिवर्तन कर दिया है। ऐसा मधुबनी एवं बेगूसराय के जिलाधिकारियों द्वारा पंचायत चुनाव के मद्देनजर कुछ

Advertisement

परीक्षा केंद्रों के अधिग्रहण किये जाने से उत्पन्न स्थिति के कारण किया गया है।

इसी के तहत आरके कॉलेज, मधुबनी का परीक्षा केंद्र कब मिथिला टीटी कॉलेज, बसुआरा (मधुबनी), केवीएस कॉलेज, उचैठ (मधुबनी) का परीक्षा केंद्र बीएम कॉलेज, रहिका (मधुबनी), एमएलएस.कॉलेज, सरसबपाही का आरएन कॉलेज, पंडौल (मधुबनी) तथा आरबीएस कॉलेज, तियाई (बेगूसराय) का आरसीएस कॉलेज, मंझौल (बेगूसराय) होगा।

Share

Check Also

नाबालिग के साथ यौन उत्पीड़न मामले में अदालत ने दिया दोषी करार।

दरभंगा: दरभंगा जिला के पॉक्सो एक्ट के विशेष न्यायाधीश प्रतिमा परिहार की अदालत ने अनुसूचित …