अपराधियों की गोली से कंकाली मन्दिर के एक पुजारी की मौत, दूसरा घायल, एक अपराधी की भी मौत।
दरभंगा: लगता है दरभंगा में अपराधियों के हौसले काफी बढ़ गए हैं। पुलिस का भय खत्म सा हो गया है। इसी का नतीजा है कि कोई भी कहीं भी किसी को गोली मारने की हिम्मत कर सकता है।
ताजा मामला गुरुवार की अहले सुबह का सामने आया है। शहर के विश्वविद्यालय थानाक्षेत्र अंतर्गत राज परिसर अवस्थित प्रसिद्ध कंकाली मंदिर परिसर में अपराधियों का तांडव देखने को मिला है।

कंकाली मन्दिर के दो पुजारियों को अपराधियों ने गोली मार दी। इसमें एक पुजारी राजीव कुमार झा उर्फ अंटू झा की मौत मौके पर ही हो गयी, जबकि दूसरे शम्भू चौधरी का गम्भीर हालत में शहर के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

वहीं मौके पर धराये एक अपराधी की भी स्थानीय लोगों ने जमकर पिटाई कर दी, जिससे उसकी भी मौत हो गयी।
घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि चार की संख्या में आये अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया। वे सभी एक कार से आये थे। कार परिसर में ही छोड़कर सभी अपराधी भागे।
मौके पर सदर डीएसपी कृष्ण नंदन कुमार दलबल के साथ पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू कर दी।
पत्नी की हत्या के मामले में पति को आजीवन सश्रम कारावास, दस हजार रुपये अर्थदंड भी।
दरभंगा: व्यवहार न्यायालय, दरभंगा के अपर सत्र न्यायाधीश आदि देव की अदालत ने पत्नी की हत्या …