Home Featured पीजी प्रथम सेमेस्टर में नामांकन के लिए एलएनएमयू ने तीसरी सूची किया जारी।
June 1, 2022

पीजी प्रथम सेमेस्टर में नामांकन के लिए एलएनएमयू ने तीसरी सूची किया जारी।

दरभंगा: एलएनएमयू के स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर 2021 -23 में एडमिशन के लिए विभिन्न विषयों में 1820 छात्र-छात्राओं की तीसरी चयन सूची विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर मंगलवार को जारी की गई। इसके 9 विषयों में नामांकन से वंचित छात्र छात्राओं को एडमिशन का एक और मौका मिला है। 1 से 10 जून तक चयनित छात्र-छात्राओं का एडमिशन हाेगा। प्राचीन भारतीय इतिहास एवं संस्कृति, नाट्य, संस्कृत, मैथिली, उर्दू, दर्शनशास्त्र, गणित कला, अर्थशास्त्र एवं समाजशास्त्र में एडमिशन के लिए सूची जारी की गई है।

Advertisement

इन विषयों के लिए इच्छुक अभ्यर्थी जहां भी सीट रिक्त हो 10 जून तक नामांकन ले सकते हैं। ऐसे भी छात्र-छात्राएं जो इन विषयों के लिए ऑनलाइन आवेदन से भी वंचित रह गए हैं, वे भी 2 जून से 8 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं एवं नामांकन ले सकते हैं। यह जानकारी देते हुए छात्र कल्याण अध्यक्ष डॉ विजय कुमार यादव ने बताया कि कई छात्र-छात्राएं जो नामांकन से वंचित हैं उनके लिए एक मौका फिर दिया गया है। तीसरी चयन सूची में 1820 छात्र छात्राओं को शामिल किया गया है। इतना ही नहीं, जो छात्र छात्राएं नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन भी नहीं कर सके हैं उसके लिए भी तिथि निर्धारित कर दी गई है। वे 2 जून से 8 जून तक ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर एडमिशन ले सकते हैं।

Share

Check Also

भीषण गर्मी को देखते हुए मारवाड़ी सम्मेलन द्वारा की गई प्याऊ की व्यवस्था।

दरभंगा: भीषण गर्मी के साथ चिलचिलाती एवं धूप वाली गर्म हवाओं का असर सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाक…