बाइक और कार की टक्कर में दो घायल।
दरभंगा: जिले के बहेड़ा थाना क्षेत्र के नारबांध पुल के निकट मंगलवार को बाइक एवं कार की बीच सीधी टक्कर होने से बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल युवकों की पहचान कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र के केवटगामा पंचायत के फकदौलिया गांव के विनोद यादव के पुत्र रन विजय यादव एवं रामपुकार यादव के पुत्र पंकज यादव के रूप में हुई है ।

स्थानीय लोगों ने घायल दोनों बाइक सवार को इलाज के लिए डीएमसीएच भेज दिया। प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि कार दरभंगा से बेनीपुर जा रहा था, जबकि विपरीत दिशा से बाइक सवार तेज रफ्तार से जा रहा था। कार एवं बाइक का संतुलन बिगड़ने के कारण जोरदार टक्कर हो गई। कुछ दूर तक बाइक सवार दो घसीटकर कार ले गया। चालक कार छोड़कर फरार हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है। बाइक एवं कार को पुलिस जप्त कर लिया है।
इजरायल में रोजगार का सुनहरा अवसर: देखभाल सेवा के लिए पुरुष एवं महिला अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित।
दरभंगा: विदेश में रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर सामने आया है। सहायक न…