Home Featured शराब के नशे में धुत होने का आरोप लगाकर ग्रामीणों ने आवास सहायक को बनाया बंधक।
June 9, 2022

शराब के नशे में धुत होने का आरोप लगाकर ग्रामीणों ने आवास सहायक को बनाया बंधक।

दरभंगा: जाले प्रखंड के रतनपुर पंचायत के आवास सहायक मनोज कुमार साह को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। उसे शराब के नशे में होने की बात बतायी जा रही थी। उसपर ग्रामीण इंदिरा आवास दिलाने के नाम पर घूस लेने और शराब के नशे में धुत रहने का गंभीर आरोप लगा रहे थे। बताया गया कि सूचना मिलते ही कमतौल थानाध्यक्ष बरुण कुमार गोस्वामी मौके पर पहुंच गए।

Advertisement

ग्रामीणों ने आवास सहायक पर नशे में होने का आरोप लगाया। थानाध्यक्ष बरुण कुमार गोस्वामी ने उसे सिंहवाड़ा ले जाकर वहां के थानाध्यक्ष मनीष कुमार की मौजूदगी एवं रतनपुर के पूर्व मुखिया, वर्तमान सरपंच के पति, वार्ड मेंबर एवं ग्रामीणों के समक्ष ब्रेथ एनालाइजर से आवास सहायक की जांच की गयी, तो फलाफल शून्य आया। तत्पश्चात आरोप की पुष्टि नहीं होने पर पुलिस ने आवास सहायक मनोज कुमार साह को छोड़ दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि आवास सहायक की ब्रेथ एनालाईजर से जांच करायी गयी। जांच में अल्कोहल की मात्रा नहीं मिली। फिलहाल किसी पक्ष से कोई आवेदन नहीं आया है।

Share

Check Also

जेईई मेंस के रिजल्ट में एकबार फिर सर्वश्रेष्ठ रहा ओमेगा का प्रदर्शन, संस्कृति को मिला 232वां रैंक।

देखिये वीडियो भी दरभंगा: मिर्जापुर स्थित शिक्षण संस्थान ओमेगा स्टडी सेंटर के बच्चों ने जेई…