Home Featured नवगठित नगर पंचायतों के वार्डों का प्रारूप प्रकाशन 11 को।
June 9, 2022

नवगठित नगर पंचायतों के वार्डों का प्रारूप प्रकाशन 11 को।

दरभंगा: जिला निर्वाचन पदाधिकारी (नगरपालिका) – सह – जिलाधिकारी राजीव रौशन ने आदेश निर्गत करते हुए कहा है कि राज्य निर्वाचन आयोग, बिहार द्वारा निर्गत पत्र में नवगठित नगर पंचायतों यथा – जाले, कमतौल, घनश्यामपुर एवं बिरौल के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों (वार्ड) के गठन के संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश संसूचित किया गया है।उन्होंने कहा कि उक्त निर्देश के आलोक में नवगठित नगर निकायों के वार्डों की सूची विहित प्रपत्र – 06 में 11 जून को संबंधित नगर पंचायत के कार्यालय, जिला कार्यालय एवं जिला के वेबसाइट पर प्रकाशित की जाएगी। उन्होंने कहा कि वार्डों के गठन के संबंध में विभाग द्वारा जारी समय सारिणी के अनुसार, 11 जून को गठित वार्डों का प्रारूप प्रकाशन किया जाएगा। इसके साथ ही 11 जून से 24 जून तक आपत्तियों की प्राप्ति की जाएगी, 14 जून से 29 जून तक प्रारूप प्रकाशन के दौरान प्राप्त आपत्तियों का निष्पादन किया जाएगा। वहीं 30 जून से चार जुलाई तक वार्डों की सूची तैयार कर उस पर प्रमण्डलीय आयुक्त का अनुमोदन होगा तथा 06 जुलाई को अंतिम रूप से गठित वार्डों का जिला गजट में प्रकाशन किया जाएगा।

प्राधिकृत अधिकारियों को आदेश दिया गया है कि आयोग द्वारा दिये गये निर्देश के आलोक में प्राप्त आपत्तियों का निष्पादन करना सुनिश्चित करेंगे।

Share

Check Also

कैदी भान की ठोकर से युवक की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने जमकर काटा बवाल, पुलिस पर पथराव।

देखिए वीडियो भी   दरभंगा: जिले के बिरौल थाना क्षेत्र में कैदी वैन से टक्कर में बाइक सवार य…