Home Featured 16 से 25 जून तक मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना के आवेदकों का होगा साक्षात्कार।
June 13, 2022

16 से 25 जून तक मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना के आवेदकों का होगा साक्षात्कार।

दरभंगा: जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी मो. रिजवान अहमद ने सोमवार को एक सूचना निर्गत किया है। इसमें उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना वर्ष 2020-21 एवं 2021-22 के तहत दरभंगा जिले में 31 मार्च 2022 तक कुल 1902 आवेदन प्राप्त हुए हैं। साक्षात्मकार की पूर्व निर्धारित तिथि की सूचना जांच दल द्वारा स्थल निरीक्षण के दौरान सभी संबंधित आवेदकों को उपलब्ध करयी जा चुकी है।

स्थल जांच के बाद आवेदकों का साक्षात्कार व कागजात सत्यापन का कार्य कादिराबाद बस स्टैंड के पास स्थित जिला निबंधन व परामर्श केन्द्र (डीआरसीसी) में सम्पन्न किया जना है। उन्होंने कहा कि साक्षात्कार के लिए अध्यक्ष, जिला स्तरीय चयन समिति, मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना सह डीडीसी अम्रिषा बैंस की अध्यक्षता में प्रखंडवार तिथि निर्धारित की गयी है।

उन्होंने कहा कि 16 से 18 जून तक दरभंगा सदर, बहादुरपुर, सिंहवाड़ा, जाले व केवटी तथा 18 जून को हनुमाननगर प्रखंड के आवेदकों का साक्षात्कार व कागजात सत्यापन का कार्य किया जाएगा। 20 जून को दरभंगा सदर, बिरौल, बहेड़ी, मनीगाछी, हनुमाननगर व हायाघाट प्रखंड का, 21 जून को गौड़ाबौराम, बिरौल, बहेड़ी, मनीगाछी व हायाघाट प्रखंड का, 22 व 23 जून को गौड़ाबौराम, कुशेश्वरस्थान, कुशेश्वरस्थान पूर्वी, किरतपुर, अलीनगर, घनश्यामपुर, तारडीह व बेनीपुर प्रखंड का साक्षात्कार व कागजात सत्यापन का कार्य किया जाएगा।

Advertisement

उन्होंने कहा कि 24 एवं 25 जून को सभी प्रखंडों के छूटे हुए आवेदकों का साक्षात्कार व कागजात सत्यापन का कार्य किया जाएगा। उक्त तिथि को 10:30 से पांच बजे तक आयोजित साक्षात्कार कार्यक्रम में आवेदकों का ओवदन में संलग्न किये गये सभी प्रमाणपत्रों की मूल प्रति, बैंक पासबुक आदि कागजात के साथ स्वयं भाग लिया जाना अनिवार्य होगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि संबंधित प्रखंडों के आवेदक जो अपने-अपने प्रखंडों के लिए निर्धारित तिथि में साक्षात्कार व कागजात सत्यापन के लिए उपस्थित नहीं होंगे, उनके चयन पर विचार नहीं किया जाएगा।

Share

Check Also

हर योग्य मतदाता का नाम हो मतदाता सूची में दर्ज : डीएम।

दरभंगा: जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं डीएम कौशल कुमार ने कहा है कि कोई भी योग्य मतदाता निर्व…