Home Featured अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने किया कुलपति का पुतला दहन।
June 14, 2022

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने किया कुलपति का पुतला दहन।

दरभंगा: मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के दरभंगा महानगर इकाई द्वारा आयकर चौराहा पर कई महीनो से लंबित परीक्षा परिणाम और वाणिज्य द्वितीय खण्ड के खराब परीक्षा परिणाम प्रकाशित को लेकर ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति का पुतला दहन किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला संयोजक हरिओम झा ने बताया की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा विगत महीनो से लगातार चाहे सद्बुद्धि यज्ञ हो या फिर ज्ञापन सौंपना हो, विभिन्न माध्यम से विश्वविद्यालय पर बन रहे दवाब को लेकर आनन फानन में केवल वाणिज्य द्वितीय खण्ड का परिणाम जारी करना और कुछ जगहों पर महाविद्यालय में तो एक भी बच्चो को उत्तीर्ण ना घोषित करना, विश्विद्यालय के निकम्मापन को दर्शाता है। बात प्रवेश की हो, परीक्षा की हो या फिर परिणाम देने की हो, अगर छात्रों को हर चीज के लिए आंदोलन और प्रदर्शन ही करना परे तो फिर विश्वविद्यालय में बैठे अधिकारियों का क्या कार्य! उन्हे तत्काल इस पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।

Advertisement

इस अवसर पर प्रदेश सह मंत्री पूजा कश्यप, विभाग संयोजक उत्सव पराशर, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आशुतोष गौरव, विश्वविद्यालय सोशल मीडिया संयोजक राहुल सिंह, राष्ट्रीय कलामंच संयोजक सुमन सिंह, नगर सह मंत्री अमित शुक्ला, सूरज ठाकुर, वैष्णवी कुमारी, शशिभूषण यादव, आनन्द कुमार महतो, सूर्यकान्त कुमार, मंगल कुमार, अनिमा कुमारी, तन्नू कुमारी, रौशनी कुमारी, अर्पिता शुक्ला, दीपशिखा, सपना, अंजली सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Share

Check Also

पत्नी की हत्या मामले में पति दोषी करार, सजा पर सुनवाई 8 अगस्त को।

दरभंगा: व्यवहार न्यायालय दरभंगा के अपर सत्र न्यायाधीश आदिदेव की अदालत ने गुरुवार को बहुचर्…