Home Featured स्नातक वाणिज्य द्वितीय खंड के 11022 परीक्षार्थियों में केवल 6815 पास, 4207 प्रमोटेड।
June 14, 2022

स्नातक वाणिज्य द्वितीय खंड के 11022 परीक्षार्थियों में केवल 6815 पास, 4207 प्रमोटेड।

दरभंगा: ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के स्नातक वाणिज्य द्वितीय खंड सत्र 2019-22 का परीक्षा परिणाम सोमवार को घोषित किया गया। विवि के आधिकारिक साइट पर कॉलेजवार अपलोड परीक्षा परिणाम में 38.16 प्रतिशित परीक्षार्थियों को प्रमोटेड घोषित किया गया है। कुल 11022 परीक्षार्थियों में 6815 पास हो सके हैं। 4207 प्रमोटेड बताए गए हैं। जेके कालेज बिरौल के सभी 267 छात्रों को प्रमोटेड कर दिया गया है। इसी तरह अयाची मिथिला महिला कालेज बेनीपुर के सभी 77 छात्रों को भी प्रमोटेड कर दिया गया है। सती भरत कालेज के भी सभी परीक्षार्थी प्रमोटेड बताए जा रहे हैं। वहीं आरबी जालान बेला कालेज में में कुल 233 परीक्षार्थियों में सिर्फ सात परीक्षार्थी ही पास हो सके हैं। इसी तरह अन्य कालेजों में भी पास से अधिक प्रमोटेड छात्रों की संख्या दर्शाई गई है।

Advertisement

परीक्षा परिणाम को लेकर विवि के अधीन सभी अंगीभूत एवं संबद्ध कालेजों के प्रमोटेड छात्रों में परीक्षा परिणाम में इस तरह की गड़बड़ी को लेकर आक्रोश है। प्रमोटेड छात्रों ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने बिना जांच-पड़ताल के ही परीक्षा परिणाम जारी करने का कम किया है। छात्र-छात्राओं ने विवि द्वारा इतनी बड़ी चूक के लिए दोषी व्यक्तियों पर अविलंब कार्रवाई की मांग की है। हालांकि इस मामले को लेकर अब तक परीक्षा नियंत्रक ने अपनी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। अब परीक्षा नियंत्रक के द्वारा दी गई प्रतिक्रिया के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि आखिर विवि प्रशासन द्वारा परीक्षा परिणाम घोषित करने की दिशा में इतनी बड़ी चूक कैसे हुई।

Share

Check Also

कैदी भान की ठोकर से युवक की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने जमकर काटा बवाल, पुलिस पर पथराव।

देखिए वीडियो भी   दरभंगा: जिले के बिरौल थाना क्षेत्र में कैदी वैन से टक्कर में बाइक सवार य…