Home Featured सत्र नियमित करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर एमएसयू करेगा विश्वविद्यालय का घेराव।
June 14, 2022

सत्र नियमित करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर एमएसयू करेगा विश्वविद्यालय का घेराव।

दरभंगा: मिथिला स्टूडेंट यूनियन के सैकड़ों कार्यकर्ता बुधवार यानि 15 जून को 11 सूत्री मांगों को लेकर ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में आंदोलन करेंगे। एमएसयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता अमन सक्सेना ने कहा 15 जून का आंदोलन ऐतिहासिक होने जा रहा है। छात्र एक आवाज में एक मांगो के साथ अपनी आवाज को बुलंद करने के लिए विश्वविद्यालय पहुंच रहे हैं। इधर विवि प्रशासन द्वारा स्नातक द्वितीय खंड वाणिज्य का परीक्षा परिणाम जैसे-तैसे जारी कर दिया गया है। परीक्षा परिणाम में अधिकांश परीक्षार्थियों को प्रमोटेड कर दिया गया है। जारी परीक्षा परिणाम में छात्रों को परीक्षा में कितने नंबर आए हैं, तक क नहीं दर्शाया गया है। अब भी स्नातक खंड, द्वितीय खंड के विज्ञान व कला संकाय सहित स्नातकोत्तर की परीक्षाओं का परिणाम जारी नहीं किया गया है।

Advertisement

एमएसयू ने मांग करते हुए कहा है कि विवि का एकेडमिक कैलेंडर दिसंबर तक जारी हो, छात्रसंघ का तत्काल चुनाव, लॉ और डिस्टेंस में फिर से पढ़ाई शुरू करने, सभी कालेज-डिपार्टमेंट का नाम मिथिलाक्षर में अंकित किया जाए, छात्र-छात्राओं को कालेज में लाइब्रेरी और प्रयोगशाला की सुविधा उपलब्ध कराने, सरकार द्वारा लागू एससी-एसटी और सभी वर्ग के छात्राओं का स्नातक से पीजी तक की शिक्षा निशुल्क सुनिश्चित करने सहित अन्य मांगों को लेकर बुधवार को आंदोलन में दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर व बेगूसरया के छात्र-छात्राएं आवाज बुलंद करेंगे।

Share

Check Also

अपराधियों का विवरण ‘गुंडा पंजी’ में अद्यतन करें: एसएसपी।

दरभंगा: वरीय पुलिस अधीक्षक, दरभंगा ने जुलाई माह-2025 की मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन पुलिस …