Home Featured जल्द ही गुगल अर्थ मैप पर चिह्नित होंगी दरभंगा जिले की सभी सड़कें।
June 14, 2022

जल्द ही गुगल अर्थ मैप पर चिह्नित होंगी दरभंगा जिले की सभी सड़कें।

दरभंगा: अब दरभंगा जिले की सभी सड़कें गुगल अर्थ मैप पर चिह्नित होंगी। इसके लिए सभी सड़कों का डाटा बेस तैयार किया जा रहा है। जिला प्रशासन ने सड़कों के रख-रखाव व उनके निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर नजर रखने के लिए नई पहल की है। जिलाधिकारी ने जिले की सभी सड़कों की संपूर्ण जानकारी एकत्र करने के लिए जिला पंचायत राज पदाधिकारी आलोक राज को नोडल पदाधिकारी नियुक्त करते हुए सभी संबंधित विभाग व अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसारबताया पथ निर्माण विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग, बिहार पथ विकास निगम, पंचायती राज संस्था, स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन समेत अन्य विभागों की ओर से बनाई जानेवाली व संरक्षित की जानेवाली सड़कों का डाटा बेस तैयार किया जाना है। इसके लिए जिले में बकायदा प्रशासनिक व सड़क निर्माण करानेवाले अभियंताओं की एक विशेष टीम उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में बनाई गई है। इस कार्य के लिए जिला पंचायत राज पदाधिकारी को नोडल पदाधिकारी व उनके कार्यालय को नोडल कार्यालय के रूप में नामित किया गया है। जिला पंचायत राज पदाधिकारी सभी संबंधित विभाग व प्रखंडों से सड़कों की संपूर्ण जानकारी नजरी नक्शा के साथ प्राप्त करेंगे। जिला आइटी कोषांग में संपूर्ण जिले के डाटा व नजरी नक्शा को समेकित किया जाएगा। जिला स्तर पर समेकित नक्शा तैयार हो जाने के बाद इसे गुगल अर्थ मैप पर चिह्नित किया जाएगा। इसी के साथ जिला स्तर पर सभी सड़कों का डाटा नजरी नक्शा के साथ सुरक्षित हो जाएगा और किसी भी वक्त सड़कों की देखरेख व प्रभावी निरीक्षण किया जा सकेगा।

Share

Check Also

गोपालजी ठाकुर ने कराया नामांकन, जनसभा में पहुंचे एनडीए के कई दिग्गज नेता।

दरभंगा: गुरुवार को भाजपा (एनडीए) प्रत्याशी गोपाल जी ठाकुर ने लोकसभा चुनाव को लेकर नामांकन …