बिजली विभाग का अधिकारी बताकर साइबर ठगों ने अधिवक्ता के अकाउंट से उड़ाए रुपए।
दरभंगा: साइबर ठग लोगों को शिकार बनाने के लिए अगल-अलग पैंतरा आजमा रहे हैं। ऐसे में लोगों को काफी सतर्क रहने की जरूरत है। गुरुवार को एक ठगी का एक नया पैंतरा सामने आया है जिसमें साइबर ठगों ने बिजली बिल बकाया के नाम पर लहेरियासराय थाना क्षेत्र के बलभद्रपुर मुहल्ला निवासी अधिवक्ता वीरेंद्र कुमार झा को साइबर अपराधियों ने ठगी का शिकार बनाया है। उन्होंने तत्काल बैंक के पदाधिकारी से मिलकर अपने एटीएम को बंद करवाया दिया। इस संबंध में अधिवक्ता श्री झा द्वारा दिए गए आवेदन के अनुसार बताया है कि अपराधियों ने उनके खाता से ठगी कर 19995 रुपया की निकासी कर ली है। श्री झा के मोबाइल पर साइबर अपराधियों ने उनके फोन पर मैसेज कर अपने आप को बिजली विभाग का आदमी बतलाते हुए कहा कि आपका बिजली बिल अपडेट नहीं है। आप विभाग के अधिकारी के मोबाइल नंबर 93394 06979 पर अविलंब संपर्क करें। उस मैसेज के आलोक में अधिवक्ता श्री झा ने उपरोक्त मोबाइल नंबर पर संपर्क किया तो उन्हें बताया गया कि वे 10 रुपया ऑनलाइन पेमेंट करें, तो उनके बिजली के बकाया की जानकारी दी जाएगी। तत्पश्चात अधिवक्ता श्री झा ने अपने खाता से बताए अनुसार 10 रुपया का ऑनलाइन पेमेंट किया।

और उन्हें बताया गया कि रुपया पहुंचने पर सूचना दिया जाएगा। परंतु उन्हें कोई सूचना नहीं मिली और बैंक से उनके मोबाइल पर मैसेज आया कि आपने 19995 रुपया का ट्रांजैक्शन किया है।
अधिवक्ता श्री झा ने जब अपने खाते को चेक किया तो पाया कि अब उनके खाते से 19995 रुपया की निकासी हो गई है।
हर योग्य मतदाता का नाम हो मतदाता सूची में दर्ज : डीएम।
दरभंगा: जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं डीएम कौशल कुमार ने कहा है कि कोई भी योग्य मतदाता निर्व…