हिंसक प्रदर्शन रोकने केलिए दरभंगा सहित 15 जिलों में बंद की गयी इंटरनेट सेवा।
दरभंगा: अग्निपथ भर्ती योजना को लेकर हो रहे हिंसक प्रदर्शन को देखते हुए राज्य सरकार ने दरभंगा सहित 15 जिलों में इंटरनेट मीडिया पर रोक लगा दी है। हालांकि दरभंगा में अन्य जिलों की तरह हिंसक प्रदर्शन नही हुआ था, फिर भी इंटरनेट सेवा रोकी गयी है। यह रोक शुक्रवार को अपराह्न दो बजे से प्रभावी हो गई है , जो रविवार यानी 19 जून तक प्रभावी रहेगी। जिन जिलों में रोक लगाई गई है, उसमें कैमूर, भोजपुर, औरंगाबाद, रोहतास, बक्सर, नवादा, पश्चिमी व पूर्वी चंपारण, समस्तीपुर, लखीसराय, बेगूसराय, वैशाली, मुजफ्फरपुर, दरभंगा और सारण शामिल है।

गृह विभाग की विशेष शाखा ने इस बाबत आदेश जारी कर दिया है। फेसबुक, ट्विटर, वाट्सएप, वी चैट, क्यूजोन, टुबिर, गूगल प्लस, बायदु, स्काइपी, वाइबर, लाइन, स्नैपचैट, पिंटरेस्ट और क्यूक्यू पर रोक लगी है ।
बिजली गई 925 बार, फिर भी विभाग कहे-‘लगभग चौबीसों घंटे रोशनी’
दरभंगा: एनएफएमएस पोर्टल पर दरभंगा जिले की 28 जुलाई की विद्युत आपूर्ति रिपोर्ट ने बिजली विभ…