Home Featured दरभंगा सहित बिहार के 20 जिलों में इंटरनेट सेवाओ पर लगी रोक समाप्त।
June 20, 2022

दरभंगा सहित बिहार के 20 जिलों में इंटरनेट सेवाओ पर लगी रोक समाप्त।

दरभंगा: दरभंगा सहित बिहार के 20 जिलों में इंटरनेट सेवा पर लगाई गई पाबंदी आगे नहीं बढ़ाई जाएगी। किसी भी जिले से इंटरनेट सेवा पर लगी रोक को बढ़ाने का प्रस्ताव गृह विभाग को नहीं मिला है। लिहाजा मंगलवार से सोशल नेटवर्किंग साइट पर लगाई गई रोक सामाप्त कर दी जाएगी। इंटरनेट सेवाएं पूर्व की भांति चलेंगी।

Advertisement

बताते चलें कि अग्निपथ योजना के विरोध में राज्य में हई हिंसक घटनाओं के बाद शुक्रवार को 17 जिलों में इंटरनेट सेवा पर रोक लगा दी गई थी। कैमूर, भोजपुर, औरंगाबाद, रोहतास, बक्सर, नवादा, पश्चिम चंपारण, समस्तीपुर, लखीसराय, बेगूसराय, वैशाली, सारण मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, दरभंगा, गया और मधुबनी में 17 जून से ही यह प्रभावी हो गया था। रविवार को जहानाबाद, खगड़िया और शेखपुरा जिले भी इसमें शामिल कर दिए गए। सोमवार की रात तक सभी 20 जिलों में सोशल नेटवर्किंग साइट पर रोक लगी थी।

Share

Check Also

रंजीत यादव बने किरतपुर के नये प्रखंड प्रमुख।

  दरभंगा: जिले के किरतपुर प्रखण्ड में वर्तमान प्रमुख रेखा देवी को हराकर रंजीत यादव नय…