Home Featured भीड़ को उकसा कर आरोपी के घर तोड़फोड़ एवं लूटपाट की प्राथमिकी दर्ज।
June 22, 2022

भीड़ को उकसा कर आरोपी के घर तोड़फोड़ एवं लूटपाट की प्राथमिकी दर्ज।

दरभंगा: जिले के कमतौल थाना क्षेत्र के बरिऔल गांव में बीते 19 जून को पेड़ से लटके मिले युवक की लाश के बाद कथित आरोपी के घर भीड़ उकसा कर किये गए तोड़ – फोड़, लूटपाट, आगजनी करने वाले के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है।

प्राथमिकी ने बरिऔल निवासी सुभाष झा के पुत्र विनीत कुमार झा ने आरोप लगाया है कि बीते 19 जून को समय करीब सुबह 8:40 बजे वे अपने घर पर थे तथा घर में उनकी पत्नी रिंकू देवी थी। उस वक्त उनका बड़ा पुत्र हिमांशु शेखर झा दिल्ली गया हुआ था तथा दोनों छोटा पुत्र चित्रांशु शेखर एवं दिव्यांशु शेखर कोचिंग करने के लिए सिलसिले में कोटा राजस्थान में था। अचानक उनके घर पर सैकड़ों की संख्या में लोग लाठी – डंडा से लैस होकर उनके घर में घुस आए और उन्हें जान से मारने की नीयत से उनके ऊपर हमला कर दिया। इसमें कुंदन पासवान, छोटे पासवान, कारी पासवान, रंजीत दास, बोधन दास, चरित्र दास, सुखराम दास, रघुनंदन दास, राज किशोर शर्मा, अजय राम सहित अन्य लोग थे । उपरोक्त सभी लोग भीड़ को उकसा रहे थे। इसी कारण उनके घर पर हमला कर जमकर तोड़ – फोड़ किया और घर में आग लगा दिया। इससे घर मे रखे जनरेटर एवं पंपसेट व घर के अन्य सामान आदि आग में जला दिया गया।

प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि इस दौरान उनके घर के दरवाजे पर लगी चार मोटरसाइकिल और स्कूटर को भी पूर्णतः क्षतिग्रस्त कर दिया गया तथा घर में संचालित उप डाकघर में तोड़ – फोड़ किया एवं जरूरी कागजात को फाड़ कर जला दिया गया। इसमें उन्हें लाखों रुपए का नुकसान हुआ तथा घर में घुसकर उपरोक्त लाखों रुपए का सोना चांदी का भूषण तथा ढ़ाई लाख रुपए नकद तथा सूट के कपड़ा और अन्य सामग्री था , उसे लूट कर ले गए।

विनीत झा ने बताया कि उसी समय संयोगवश थाना की पुलिस करीब 9:00 बजे घर आई एवं उन्हें पूछताछ के लिए कमतौल थाना चलने को कहा। वे पुलिस पदाधिकारी के साथ जब एसच -75 के करीब पहुंचे तो उपरोक्त सभी लोग लाठी – डंडा से लैस होकर उन्हें जान मारने की नियत से पुनः बुरी तरह से हमला किया और मारपीट कर बुरी तरह जख्मी कर दिया गया। उपस्थित पुलिसकर्मी ने उनकी जान बचाई और जाले रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया , जहां से ईलाज के बाद उन्हें कमतौल थाना लाया गया। तत्पश्चात उन्हें ज्ञात हुआ कि उनके घर पर काफी देर तक लूटपाट , हंगामा , तोड़ – फोड़ करते रहे जिसमे उनकी पत्नी किसी तरह से अपनी जान बचाकर वहां से बाहर निकली। तब सभी उपरोक्त उपद्रवी उनके चचेरे भाई रमेश झा , स्व . ऋषिकेश झा के घर में घुसकर तोड़ – फोड़ एवं उनके दरवाजे पर लगी मोटरसाइकिल को भी क्षतिग्रस्त कर दिया एवं घर से लाखों रुपए का सामान लूटकर ले गए एवं नारेबाजी करने लगे ।

Share

Check Also

असाध्य रोग से पीड़ित गरीबों की मदद में अव्वल हैं दरभंगा के सांसद गोपाल जी ठाकुर।

दरभंगा: अगर किसी को असाध्य रोग हो जाये तो बीमारी से ज्यादा लोग खर्चे के तनाव से गंभीर अवस्…