लहेरियासराय थाना द्वारा एसएसबी के जवानों के साथ चलाया गया सघन वाहन चेकिंग अभियान।
देखिये वीडियो भी👆
दरभंगा: बढ़ते अपराध के बीच एकबार फिर पुलिस ने विधि व्यवस्था संधारण एवं अपराध नियंत्रण केलिए सघन वाहन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है। इसी क्रम में सोमवार को शहर के लहेरियासराय थानाक्षेत्र अंतर्गत लोहिया चौक पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।

वाहन चेकिंग अभियान लहेरियासराय थाना की पुलिस द्वारा एसएसबी के जवानों के सहयोग से चलाया गया। इस दौरान दो चक्का से लेकर चार चक्का वाहनों तक की सघन चेकिंग की जा रही थी। गाड़ियों के डिक्की एवं सीट के नीचे आदि के भाग को भी अच्छी तरह चेक किया जा रहा था।
इसके साथ ही बिना हेलमेट एवं ट्रिपल लोड वाले बाइक सवारों से 500 – 500 रुपये का फाइन भी वसूला जा रहा था। मौके पर मौजूद पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि वरीय अधिकारियों के निर्देश पर लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
पत्नी की हत्या मामले में पति दोषी करार, सजा पर सुनवाई 8 अगस्त को।
दरभंगा: व्यवहार न्यायालय दरभंगा के अपर सत्र न्यायाधीश आदिदेव की अदालत ने गुरुवार को बहुचर्…