Home Featured स्नातक द्वितीय खंड विज्ञान प्रतिष्ठा का परीक्षाफल प्रकाशित।
June 27, 2022

स्नातक द्वितीय खंड विज्ञान प्रतिष्ठा का परीक्षाफल प्रकाशित।

दरभंगा: ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के स्नातक द्वितीय खंड विज्ञान प्रतिष्ठा (सत्र 2019-22) के परीक्षाफल का प्रकाशन सोमवार को कुलपति प्रो. एसपी सिंह ने किया। छात्र अपना परीक्षाफल विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर देख सकते हैं। प्रकाशित परीक्षाफल के अनुसार 71.7 4 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण घोषित किए गए हैं, जबकि 18.26 प्रतिशत प्रमोटेड एवं 2.25 प्रतिशत अनुत्तीर्ण हुए हैं। वहीं लंबित परीक्षाफल 0.022 प्रतिशत है। विश्वविद्यालय के स्नातक विज्ञान प्रतिष्ठा में कुल 27747 छात्रों में से करीब 7.7 2 प्रतिशत (2143 छात्र) परीक्षा में अनुपस्थित हुए थे, जबकि मात्र छह छात्रों का परीक्षाफल लंबित है और 624 छात्र अनुत्तीर्ण हुए। प्रकाशित परीक्षाफल के अनुसार 19907 छात्र उत्तीर्ण घोषित किए गए हैं।

Advertisement

परीक्षाफल प्रकाशन के समय कुलसचिव प्रो. मुश्ताक अहमद, परीक्षा नियंत्रक डॉ. आनंद मोहन मिश्र, डॉ. अवनी रंजन सिंह, प्रो. अशोक कुमार मेहता, प्रो. विजय कुमार यादव, मीडिया प्रभारी डॉ. आरएन चौरसिया व सैयद मो. जमाल अशरफ सहित परीक्षा विभाग के कई कर्मी उपस्थित थे।

मौके पर कुलसचिव प्रो. अहमद ने कहा कि विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग के सदस्यों के कठिन परिश्रम के कारण ही लगातार परीक्षाफल का प्रकाशन हो रहा है। उम्मीद है कि निकट भविष्य में ही बाकी सभी परीक्षाओं का परीक्षाफल प्रकाशन कर दिया जाएगा। साथ ही दिसंबर तक विश्वविद्यालय के सत्र पूर्णत: नियमित हो जाएंगे।

Share

Check Also

अपराधियों का विवरण ‘गुंडा पंजी’ में अद्यतन करें: एसएसपी।

दरभंगा: वरीय पुलिस अधीक्षक, दरभंगा ने जुलाई माह-2025 की मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन पुलिस …