विधायक ने उठायी सड़क मरम्मत कराने की मांग।
दरभंगा: बिहार विधानसभा में केवटी विधायक डॉ. मुरारी मोहन झा ने सिंहवाड़ा प्रखंड की भरहुल्ली पंचायत के कलवाड़ा राजकीय प्राथमिक विद्यालय से भरहुल्ली विद्यालय तक सड़क की मरम्मत कराने की मांग उठायी। साथ ही सिंवाड़ा और केवटी में विद्युत शवदाह गृह बनवाने की भी मांग की। इसके अलावा उन्होंने केवटी विस क्षेत्र में कई अन्य सड़कों का निर्माण व आंगनबाड़ी केंद्र खुलवाने की मांग की।
डीएसपी ने विश्वविद्यालय थानाध्यक्ष से मांगी दो भूमाफियाओं की जानकारी।
दरभंगा: दरभंगा शहर भूमाफियाओं के चंगुल में पूरी तरह जकड़ा हुआ है। जगह जगह तालाब भरकर बेच दि…