विधायक ने उठायी सड़क मरम्मत कराने की मांग।
दरभंगा: बिहार विधानसभा में केवटी विधायक डॉ. मुरारी मोहन झा ने सिंहवाड़ा प्रखंड की भरहुल्ली पंचायत के कलवाड़ा राजकीय प्राथमिक विद्यालय से भरहुल्ली विद्यालय तक सड़क की मरम्मत कराने की मांग उठायी। साथ ही सिंवाड़ा और केवटी में विद्युत शवदाह गृह बनवाने की भी मांग की। इसके अलावा उन्होंने केवटी विस क्षेत्र में कई अन्य सड़कों का निर्माण व आंगनबाड़ी केंद्र खुलवाने की मांग की।
हर योग्य मतदाता का नाम हो मतदाता सूची में दर्ज : डीएम।
दरभंगा: जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं डीएम कौशल कुमार ने कहा है कि कोई भी योग्य मतदाता निर्व…