Home Featured जाले प्रखंड मुख्यालय पर पंचायत समिति सदस्यों ने किया आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन।
June 29, 2022

जाले प्रखंड मुख्यालय पर पंचायत समिति सदस्यों ने किया आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन।

दरभंगा: जाले पंचायत समिति संघर्ष समिति के बैनर तले बुधवार को प्रखंड प्रमुख के द्वारा योजनाओं की राशि को मनमाने ढंग से कथिततौर पर बंदरबांट के खिलाफ पंचायत समिति के सदस्यों ने मुख्यालय पर आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया गया। इस प्रदर्शन में प़ंसस एवं पंसस के प्रतिनिधि ललन पासवान, संजय कुमार मिश्र, बिकाउ पासवान, दीपक पंडित, राम बाबू चौधरी, मुकेश कुमार साह, नरेश पासवान, मिथिलेश कुमार, रमेश कुमार, संजीत पासवान, राजू पासवान आदि शामिल थे।

Advertisement

इस मौके पर हुई सभा की अध्यक्षता करते हुए अहियारी दक्षिणी पंचायत के पंसस ललन पासवान ने कहा कि प्रखंड प्रमुख और ऑफिसर पंचायत समिति की बैठक में लिए गए प्रस्तावों को ठुकरा कर अपने ढंग से प्रखंड को चलाना चाहते हैं, जो कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जाले में पंचायत समिति विकास मद में करोड़ों रुपये का बंदर बाट किया जा रहा है। उन्होंने सभी योजनाओं की राशि एवं सदस्यों द्वारा दिए गए योजनाओं को सार्वजानिक करते हुए वर्क परमिट देने, पंचायती राज नियमानुसार पंचायत समिति की बैठक ससमय बुलाने एवं बैठक से लिये गये प्रस्तावों की हेराफेरी पर कारगर ढंग से रोक लगाने और हेराफेरी करने वालों पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की। इसके अलावे उन्होंने सभी पंचायत प्रतिनिधियों को दस दस हजार रुपए मानदेय देने की गारंटी सुनिश्चित करने, प्रखंड मुख्यालय में जनप्रतिनिधियों के बैठने के लिए बनाए गए प्रतिनिधि भवन को मुक्त कर उसमें जनप्रतिनिधियों के बैठने के लिए कुर्सी आदि की व्यवस्था करने की भी मांग की। इसके अलावे उन्होंने प्रखंड प्रमुख द्वारा कथिततौर पर असंवैधानिक तरीके से गठित किए गए समितियों एवं उपसमितियों को भंग करते हुए संवैधानिक तरीके से सभी पंचायत समिति की बैठक बुलाकर समितियों एवं उपसमितियों का गठन करने, वर्ष 2017-2018 से 2022-2023 तक के राढ़ी पूर्वी पंचायत में पंचायत समिति सदस्य के द्वारा चलाई गई योजनाओं को सार्वजनिक करते हुए उसकी उच्च स्तरीय जांच कर समुचित कार्रवाई करने, बाढ़ पूर्व तैयारी के लिए प्रखंड निगरानी सह अनुश्रवण समिति की जल्द से जल्द बैठक बुलाने की भी मांग की। राढ़ी दक्षिणी के पंसस बिकाऊ पासवान ने कहा कि प्रमुख की मनमानी और पंचायत समिति सदस्यों के सम्मान की रक्षा नहीं की गई तो निर्णायक आंदोलन किया जाएगा।

Share

Check Also

पांच दिनों तक प्रचंड लू की संभावना, मौसम विभाग ने जारी की एडवाइजरी।

दरभंगा: 20 से 24 अप्रैल तक लोगों को तेज धूप व लू का सामना करना पड़ेगा। मौसम विभाग ने इसको …