Home Featured श्यामा माई मंदिर न्यास समिति की हुई बैठक, पहली बार किसी डीएम ने मंदिर में हुई बैठक में की शिरकत।
June 30, 2022

श्यामा माई मंदिर न्यास समिति की हुई बैठक, पहली बार किसी डीएम ने मंदिर में हुई बैठक में की शिरकत।

दरभंगा: दरभंगा के प्रसिद्ध श्यामा माई मंदिर के न्यास समिति द्वारा आज मंदिर परिसर में अवस्थित सभागार में श्यामा माई मंदिर न्यास समिति की बैठक आयोजित की गयी। जिसमे जिलाधिकारी दरभंगा सह न्यास समिति के पदेन सचिव राजीव रौशन के द्वारा इस बैठक में भाग लिया गया।

उल्लेखनीय है कि मंदिर परिसर में आयोजित श्यामा माई मंदिर न्यास समिति की बैठक में पहली बार किसी जिलाधिकारी ने भाग लिया। बैठक में मंदिर को सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करने हेतु विचार विमर्श किया गया तथा कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

Advertisement

जिनमें नौका विहार में बच्चों से लिए जाने वाले शुल्क 50 रुपये प्रति टिकट को घटाकर 20 रुपये करने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा व कल्याण कार्य हेतु जन कल्याण समिति बनाई गयी, जो जन सुविधा एवं जनकल्याण के कार्यों की निगरानी एवं अनुश्रवण करेगी।

बैठक में श्यामा माई मंदिर न्यास समिति के उपाध्यक्ष कमला कांत झा एवं कार्यकारी सचिव सह कुलपति ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय श्रीपति मिश्र, मंदिर के प्रबंधक, कोषाध्यक्ष एवं अन्य सभी सदस्य उपस्थित थे।

Share

Check Also

पांच दिनों तक प्रचंड लू की संभावना, मौसम विभाग ने जारी की एडवाइजरी।

दरभंगा: 20 से 24 अप्रैल तक लोगों को तेज धूप व लू का सामना करना पड़ेगा। मौसम विभाग ने इसको …