कुलपति की अध्यक्षता में वित्त समिति की बैठक आयोजित।
दरभंगा: ललित नारायण मिथिला विवि की वित्त समिति की महत्वपूर्ण बैठक कुलपति प्रो. एसपी सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई, जिसमें वत्तिीय परामर्शी कैलाश राम, सदस्य प्रो नारायण झा, अरविंद सिंह, सहायक वत्ति पदाधिकारी डॉ. श्रीमोहन झा तथा विशेष आमंत्रित सदस्य प्रो मुश्ताक अहमद आदि उपस्थित हुए। बैठक में कैग के लंबित कंडिका 38.1 के आलोक में मृत कर्मियों के नाम दिए गए 36.16 लाख रुपये के अग्रिम का उपलेखन करने के संबंध में निर्णय लिया गया कि वश्विवद्यिालय की स्थिति की विवरणी शिक्षा विभाग को उपलब्ध कराते हुए सामान्य वत्तिीय नियम 35 एवं 63 के द्वारा वश्विवद्यिालय को उपलेखन करने का अधिकार है या नहीं, की जानकारी प्राप्त की जाए।

वश्विवद्यिालय द्वारा विभन्नि कार्यों के संपादन हेतु दिए गए अग्रिम का लेखा-जोखा वर्ष 2010 से अद्यतन अवधि का ब्योरा आगामी बैठक में प्रस्तुत करने का नर्णिय लिया गया। साथ ही श्रम मंत्रालय, बिहार सरकार के द्वारा निर्गत अधिसूचना के आलोक में विवि में आकस्मिक मजदूरी पर कार्यरत कर्मियों को नई दर से भुगतान करने का निर्णय लिया गया तथा अगली बैठक में उनकी सूची उपलब्ध कराने का निर्णय हुआ।
पत्नी की हत्या मामले में पति दोषी करार, सजा पर सुनवाई 8 अगस्त को।
दरभंगा: व्यवहार न्यायालय दरभंगा के अपर सत्र न्यायाधीश आदिदेव की अदालत ने गुरुवार को बहुचर्…