सिपाही पत्नी से शराब के नशे में मिलने पहुंचा बीएसएफ का जवान गिरफ्तार।
दरभंगा: अपनी सिपाही पत्नी से मिलने पहुँचे बीएसएफ जवान को शराब के नशे हंगामा करना महंगा पड़ा। पुलिस ने उक्त जवान को गिरफ्तार कर लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को बेगूसराय जिले के सिमहो निवासी रजनीश कुमार बीएसएफ में कार्यरत है। उसकी पत्नी सिपाही के पद पर लहेरियासराय पुलिस लाइन में प्रतिनियुक्त है। वह अपने पत्नी से मिलने पुलिस लाइन पहुंचा तो नशे में धुत था। नशे की हालत में वह अपनी पत्नी से मारपीट करने लगा। लोगों ने बीच बचाव करना चाहा, पर वह किसी की सुनने को तैयार नही था।

इसके बाद लहेरियासराय थाना को सूचना दी गयी। सूचना पर पहुंची लहेरियासराय थाना की पुलिस ने उक्त जवान को हिरासत में ले लिया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक पुलिसकर्मी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कारवाई की जा रही थी।
हर योग्य मतदाता का नाम हो मतदाता सूची में दर्ज : डीएम।
दरभंगा: जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं डीएम कौशल कुमार ने कहा है कि कोई भी योग्य मतदाता निर्व…