विद्यापति सेवा संस्थान के द्वारा कुलपति का किया गया अभिनंदन।
दरभंगा: ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो० सुरेंद्र प्रताप सिंह को भारतीय विश्वविद्यालय संघ के शासी निकाय का सदस्य बनाये जाने पर विद्यापति सेवा संस्थान के सदस्यों ने प्रसन्नता जाहिर की है। शनिवार को संस्थान की ओर से महासचिव डॉ० बैद्यनाथ चौधरी बैजू ने कुलपति को इस अभूतपूर्व उपलब्धि के लिए मिथिला की गौरवशाली परंपरा अनुरूप मिथिला पेंटिंग युक्त पाग, चादर व पुष्पों की माला प्रदान कर अभिनंदन किया।

मौके पर डॉ० बैजू ने कहा कि भारतीय विश्वविद्यालय संघ के शासी निकाय का कुलपति प्रो० सिंह को सदस्य बनाये जाने से राष्ट्रीय स्तर पर ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की गरिमा एक बार फिर बढ़ी है। वहीं उनके प्रभावी नेतृत्व में स्थापना के स्वर्णिम वर्ष में इस विश्वविद्यालय की विशिष्ट पहचान कायम हुई है। इस अवसर पर डॉ० बैजू के साथ डॉ० अरुण कुमार सिंह व कामाख्या नारायण सिंह भी उपस्थित थे।
MSU के नेतृत्व में LNMU में छात्र उग्र, 15 सूत्री मांगों को लेकर छात्रों का प्रदर्शन।
दरभंगा: ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय परिसर बुधवार को छात्र आंदोलन से गूंज उठा। मिथिला …