Home Featured खेत मजदूर यूनियन के संयुक्त के बैनर तले डीएम के समक्ष किया गया प्रदर्शन।
August 1, 2022

खेत मजदूर यूनियन के संयुक्त के बैनर तले डीएम के समक्ष किया गया प्रदर्शन।

दरभंगा: अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन एवं भारतीय खेत मजदूर यूनियन के संयुक्त के बैनर तले सोमवार को डीएम के समक्ष प्रदर्शन किया गया। इसके माध्यम से कई मांगें की गई। वहीं सभा की अध्यक्षता संयुक्त रुप से अभा खेत मजदूर यूनियन के ललितेश्वर पासवान एवं भारतीय खेत मजदूर यूनियन के ध्रुप महासेठ ने की।सभा को खेत मजदूर यूनियन के जिला मंत्री दिलीप भगत ने संबोधित करते हुए सरकार से मांग की कि मनरेगा में और 600 रुपैया दैनिक मजदूरी एवं 250 दिन काम तथा भत्ता का भुगतान का प्रबंध सरकार करे, खेत मजदूरों के लिए केंद्रीय कानून बनाने सहित कई मांगों को रखा।

Advertisement

वहीं खेत मजदूर यूनियन के नेता अविनाश कुमार ठाकुर मंटू ने भोजन के अधिकार कानून को शक्ति से लागू करने, जन वितरण प्रणाली में व्याप्त भ्रष्टाचार पर रोक एवं अशोक पेपर मिल को चालू करने की मांग की। दरभंगा किसान सभा के अध्यक्ष राजीव चौधरी ने किसानों के फसल को एमएसपी देने, वर्ष पूरा करने वाले किसान और खेत मजदूरों को 10 हजार पेंशन देने, बटाईदार किसान और खेत मजदूरों को कर्ज माफी करने आदि की मांग सरकार से की।

Share

Check Also

नाबालिग के साथ यौन उत्पीड़न मामले में अदालत ने दिया दोषी करार।

दरभंगा: दरभंगा जिला के पॉक्सो एक्ट के विशेष न्यायाधीश प्रतिमा परिहार की अदालत ने अनुसूचित …