नही बख्से जायेंगे अफवाह फैलाने वाले व उपद्रवी तत्व :एसडीपीओ।
दरभंगा: शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में पर्व मनाने के लिए सभी के सहयोग की जरूरत है। समाज के जवाबदेह लोग किसी भी गड़बड़ी की सूचना तुरंत पुलिस को दें। पुलिस चप्पे चप्पे पर नजर रखेगी और उपद्रवी कोई भी हो उसे बख्शा नहीं जायेगा। उक्त बातें सोमवार को मुहर्रम पर्व को लेकर लहेरियासराय थाना पर शांति समिति की बैठक में सदर एसडीपीओ कृष्णनंदन कुमार ने कही। उन्होंने लोगो से अपवाहों से बचने की अपील करते हुए कहा कि कुछ लोग माहौल खराब करने की कोशिश करते है, ऐसी स्थिति से निपटने के लिए जागरूक रहने की जरूरत है। सिलिव ड्रेस में भी पुलिस बल तैनात रहेंगे जो असामाजिक तत्वों के गतिविधियों पर पैनी नजर रखेंगे। पूर्व की घटनाओं को देखते हुए मंदिरों के आसपास भी सुरक्षा व्यवस्था करने की बात कही गई।

जिला शांति समिति एवं मुहर्रम कमेटी के सदस्यों ने अपनी विचार व्यक्त किया और कई सुझाव दिए। सभी लोगो ने निर्धारित रूट से ही तजिया जुलूस निकालने की बात कही। बैठक में थानाध्यक्ष मदन प्रसाद, जिला मोहर्रम कमेटी के महासचिव मो कलीमुद्दीन रुस्तम कुरेशी, सरफे आलम तमन्ना, डॉ मुन्ना खान, पूर्व पीपी श्याम किशोर प्रधान, रीता सिंह, रामनरेश यादव, नफीसुल हक रिंकू, अशोक नायक, दीदार हुसैन चाँद,मो आरजू ,मो उमर,मो० परवेज, मो० अजीजुल,आस मोहम्मद,मो० कलाम आदि मौजूद थे।
बिजली गई 925 बार, फिर भी विभाग कहे-‘लगभग चौबीसों घंटे रोशनी’
दरभंगा: एनएफएमएस पोर्टल पर दरभंगा जिले की 28 जुलाई की विद्युत आपूर्ति रिपोर्ट ने बिजली विभ…