Home Featured नेहरू स्टेडियम में सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल  टूर्नामेन्ट का किया गया आयोजन।
August 1, 2022

नेहरू स्टेडियम में सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल  टूर्नामेन्ट का किया गया आयोजन।

दरभंगा: शहर के लहेरियासराय आवस्थित नेहरू स्टेडियम में सोमवार को सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया, जिसमें जिले के चार मुख्य टीमों ने भाग लिया।

उक्त प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला खेल पदाधिकारी परिमल द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम का संचालन रविंद्र कुमार सिंह ने किया। वहीं तकनीकी पदाधिकारी के रूप में विशाल कुमार सुनील कुमार, मनीष कुमार, रीमा कुमारी, देवनंदन झा, आशीष कुमार आदि उपस्थित थे।

इस अवसर स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं को देखने हेतु जिला की मेडिकल टीम में डॉक्टर तबस्सुम, डॉ. दीपक कुमार, अंशु कुमारी, आफताब, महेश कुमार आदि लोग उपस्थित थे।

प्रतियोगिता के सफल संचालन हेतु राकेश कुमार सिंह, संजीव कुमार, राष्ट्रीय खिलाड़ी एग्बी फुटबॉल बलदेव मेहता ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

इस प्रतियोगिता में विजेता बनने का गौरव प्लस टू राज हाई स्कूल दरभंगा को प्राप्त हुआ एवं उप विजेता उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय तारलाही बना।

Advertisement

कुल बालक वर्ग में 04 टीमों ने भाग लिया फाइनल मुकाबले में राज हाई स्कूल दरभंगा ने तारालाही उच्च विद्यालय को 3 – 0 से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया। विजेता टीम राज्य स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी कप प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु पटना जाएगी। जहाँ उसका मैच 06 अगस्त को गोपालगंज के साथ होगा। इस आशय की जानकारी जिला खेल पदाधिकारी श्री परिमल ने दी।

वहीं बालिका वर्ग में एक ही टीम के उपस्थित होने के कारण प्लस टू एमआरएम उच्च विद्यालय दरभंगा को विजेता घोषित करते हुए जिला खेल पदाधिकारी परिमल ने हरी झंडी दिखाकर शुभकामना देते हुए प्रतियोगिता के लिए रवाना किया। यह प्रतियोगिता 02 अगस्त को पाटलिपुत्र खेल परिसर पटना में आयोजित है। दल प्रभारी के रूप में रीमा कुमारी एवं मैनेजर बैजनाथ कुमार को बनाया गया।

प्रतियोगिता के समापन अवसर पर जिला खेल पदाधिकारी ने विजेता एवं उप विजेता खिलाड़ियों को मेडल एवं ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया उन्होंने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए खेल भावना का परिचय देते हुए खेल को राष्ट्र हितैषी बताते हुए कहा की “मानव को नव जीवन देता हर्षित करता तन मन प्राण, खेल राष्ट्र की संजीवनी है रखता सबको ऊर्जावान। संस्कारमय जीवन के लिए खेल का अनुशासन मानव के जीवन में मील का पत्थर साबित हो रहा है और आज घर घर में अभिभावक बच्चों को खेल के प्रति प्रोत्साहित करने में लगे हैं।

प्रतियोगिता के सफल संचालन में तकनीकी पदाधिकारी के रूप में सुनील कुमार, मनीष कुमार, रीमा पूर्वे, विशाल कुमार, दिनेश पंडित, शोएब खान आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Share

Check Also

देश में विकासवाद और ईमानदार सोच वाली मजबूत सरकार बनने में अपना योगदान दे मीडिया: राजीव रंजन।

दरभंगा: सोमवार को एनडीए के लोकसभा कार्यालय पर बिहार प्रदेश भाजपा की ओर से मनोनीत लोकसभा मी…