सामने आया मिथिला विश्वविद्यालय के प्रोफेसर द्वारा छात्राओं के साथ अश्लीलता का मामला।
देखिए वीडियो भी 👆
दरभंगा: लगता है ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय का विवादों से घिरा रहना नियति बन चुका है। आये दिन नये नये विवाद उतपन्न होते रहते हैं। ताजा मामला गुरु की गरिमा को कलंकित करने का सामने आया है। जिस गुरु को लोग ईश्वर से पहले स्थान देते हैं, उनकी हरकतों ने गुरु – शिष्य के रिश्ते को कलंकित कर दिया है।
दअरसल, इनदिनों हिंदी विभाग के एक सहायक प्रोफेसर डॉ0 अखिलेश कुमार द्वारा की गयी अश्लीलता पूरे विश्वविद्यालय में चर्चा का विषय बना हुआ है। छात्राओं की शिकायत के बाद हिंदी के विभागाध्यक्ष राजेन्द्र साह ने इस संबंध में कुलपति को पत्र लिखकर इसकी शिकायत की है।

बताया जाता है कि उक्त सहायक प्रोफेसर डॉ अखिलेश कुमार छात्राओं को अश्लील मैसेज करते हैं, उन्हें रात को कॉल करके अश्लील बातें करते हैं। अपनी अर्धनंगी तस्वीरे भेजते हैं। छात्राओं ने आरोप लगाया है कि उन्हें नोट्स केलिए घर पर आने को भी कहते हैं। मना करने पर अपने रसूख के बल पर रिजल्ट खराब करने की धमकी देते हैं।
एक छात्रा ने उनके चैट का स्क्रीनशॉट एवं कॉल रेकॉर्डिंग भी शिकायत के साथ दी है। उक्त छात्रा ने बताया कि परेशान होकर जब उसने उनका नम्बर ब्लॉक कर दिया, फिर भी दूसरे नम्बरो से कॉल करके परेशान करते हैं। मानसिक प्रताड़ना झेलने की स्थिति बर्दाश्त से बाहर होने के बाद अंत ने छात्र – छात्राओं का गुस्सा फूट पड़ा और मामला सामने आया है।
अब देखने वाली बात होगी कि क्या विश्वविद्यालय प्रशासन केवल विभागीय कारवाई की खानापूर्ति करके ही कर्तव्य की इतिश्री कर लेता है या एफआईआर दर्ज कराकर कानूनी कारवाई भी करता है।
अपराधियों का विवरण ‘गुंडा पंजी’ में अद्यतन करें: एसएसपी।
दरभंगा: वरीय पुलिस अधीक्षक, दरभंगा ने जुलाई माह-2025 की मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन पुलिस …