Home Featured ग्रामीण क्षेत्र के डाकघरों में भी मिल रहा है तिरंगा।
August 3, 2022

ग्रामीण क्षेत्र के डाकघरों में भी मिल रहा है तिरंगा।

दरभंगा: जिले के डाकघरों में आजादी के अमृत वर्ष के मौके पर सेल्फी स्टिक और तिरंगा झंडा मिलने लगा है। पश्चिमी अनुमंडल के डाक निरीक्षक सौरभ सुमन ने बताया कि केंद्र सरकार के हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाने के लेकर शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में झंडा उपलब्ध कराया गया है ताकि लोगो को आसानी से उपलब्ध हो सके। साथ ही सेल्फी स्टिक भी सभी पोस्ट ऑफिस में उपलब्ध है। एसडीआई ने लोगो से डाकघर से तिरंगा खरीदने की अपील की।

Advertisement

डाक अधिदर्शक सुशील कुमार साह ने बताया कि अनुमंडल क्षेत्र के भराठी, भरवाड़ा, जाले,सिंहवाड़ा सहित सभी 12 उप डाकघर एवं 82 शाखा डाकघर में तिरंगा पहुंच गया है। इसकी कीमत मात्र 25 रुपए है जो बाजार से सस्ते दाम में मिल रहा है।

Share

Check Also

मतदाता फोटो पर्ची वितरण कार्य में लाएं तेजी: डीएम।

दरभंगा: जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिलाधिकारी राजीव रौशन ने कहा कि जिले में शत प्रतिशत मत…