ग्रामीण क्षेत्र के डाकघरों में भी मिल रहा है तिरंगा।
दरभंगा: जिले के डाकघरों में आजादी के अमृत वर्ष के मौके पर सेल्फी स्टिक और तिरंगा झंडा मिलने लगा है। पश्चिमी अनुमंडल के डाक निरीक्षक सौरभ सुमन ने बताया कि केंद्र सरकार के हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाने के लेकर शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में झंडा उपलब्ध कराया गया है ताकि लोगो को आसानी से उपलब्ध हो सके। साथ ही सेल्फी स्टिक भी सभी पोस्ट ऑफिस में उपलब्ध है। एसडीआई ने लोगो से डाकघर से तिरंगा खरीदने की अपील की।

डाक अधिदर्शक सुशील कुमार साह ने बताया कि अनुमंडल क्षेत्र के भराठी, भरवाड़ा, जाले,सिंहवाड़ा सहित सभी 12 उप डाकघर एवं 82 शाखा डाकघर में तिरंगा पहुंच गया है। इसकी कीमत मात्र 25 रुपए है जो बाजार से सस्ते दाम में मिल रहा है।
डीएसपी ने विश्वविद्यालय थानाध्यक्ष से मांगी दो भूमाफियाओं की जानकारी।
दरभंगा: दरभंगा शहर भूमाफियाओं के चंगुल में पूरी तरह जकड़ा हुआ है। जगह जगह तालाब भरकर बेच दि…