Home Featured आरएस चिल्ड्रेन हेल्थ केयर का हुआ शुभारंभ।
August 3, 2022

आरएस चिल्ड्रेन हेल्थ केयर का हुआ शुभारंभ।

दरभंगा : जिले में लोगों को बेहतर ईलाज की सुविधा उपल्ब्ध कराने में आरएस चिल्ड्रेन हेल्थ केयर मील का पत्थर साबित होगा। इस प्रकार के नर्सिग होम के खुलने से जिले के लोगों को ईलाज में काफी सुविधा मिलेगी। ये बातें डॉक्टर कुमार शैलेंद्र ने नर्सिंग होम के उद्घाटन के मौके पर कही।

इससे पूर्व आगंतुकों का स्वागत डॉ. अरविंद यादव ने बुके देकर किया। इसके उपरांत नवनिर्मित आरएस चिल्ड्रेन हेल्थ केयर का शुभारंभ वरिष्ठ चिकित्सक डॉ० कुमार शैलेंद्र एवं सामाजिक कार्यकर्ता रामसेवक यादव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।

Advertisement

ज्ञात हो कि अल्लपट्टी के होंडा एजेंसी के सामने गली में आरएस चिल्ड्रेन हेल्थ केयर होम का शुभारंभ बुधवार से किया गया।

आरएस चिल्ड्रेन हेल्थ केयर के संचालक डॉ. अरविंद यादव ने बताया कि आरएस चिल्ड्रेन हेल्थ केयर में एनआईसीयू, पीआईसीयू, ऑक्सीजन, निबुलाइजेशन, सीपैप, वारमार के साथ आधुनिक तकनीक से लैस सभी सुविधा यहां चौबीस घंटे उपल्ब्ध रहेगी। गरीब परिवारों के लोगों को यथोचित छुट भी दिया जाएगा।

इस दौरान राजेश मल्होत्रा, विवेक झा, धर्मवीर नारायण यादव, चंद्रवीर नारायण यादव, लोरीक प्रसाद, रणवीर नारायण यादव, सुधांशु मित्तल, डॉ० कंचन कुमारी, डॉ० पूजा, डॉ० शालिनी, डॉ० योगेश कुमार, डॉ० आलोक कुमार, आदि उपस्थित थे।

Share

Check Also

मतदाता फोटो पर्ची वितरण कार्य में लाएं तेजी: डीएम।

दरभंगा: जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिलाधिकारी राजीव रौशन ने कहा कि जिले में शत प्रतिशत मत…