Home Featured महंगाई, बेरोजगारी एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ महागठबंधन ने किया प्रदर्शन।
August 7, 2022

महंगाई, बेरोजगारी एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ महागठबंधन ने किया प्रदर्शन।

दरभंगा: महागठबंधन के सभी घटक दलों सीपीआई, राजद, भाकपा (माले), सीपीआईएम व कांग्रेस के राज्यव्यापी आवाह्न पर रविवार को जिला मुख्यालय में जबरदस्त विरोध प्रदर्शन हुआ। इस दौरान उन्होंने कमरतोड़ महंगाई, लगातार बढ़ती बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, अफरशाही, बुलडोजर राज व बढ़ती तानाशाही के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया।

साथ ही बाढ़-सुखाड़ का स्थायी निदान, जिले को सूखाग्रस्त घोषित करने, जिले के बंद पड़े सभी कल-कारखाने को चालू करने की मांग को लेकर प्रतिरोध मार्च निकाला। प्रतिरोध मार्च लहेरियासराय स्थित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के स्मारक पर माल्यार्पण के बाद शुरू हुआ जो टावर चौक, लोहिया चौक होते हुए पोलो मैदान पहुंचा।

Advertisement

वहां सीपीआई के राजीव कुमार चौधरी, राजद के अनिल कुमार झा, भाकपा (माले) के भूषण मंडल, सीपीआईएम के दिलीप भगत, कांग्रेस के सीताराम चौधरी की संयुक्त अध्यक्षता में सभा हुई। इस दौरान वक्ताओं ने केन्द्र की भाजपा सरकार की नीतियों व आरएसएस को जमकर कोसा। सभा को अखिल भारतीय किसान सभा के प्रदेश अध्यक्ष राम कुमार झा, सीपीआई के जिला सचिव नारायणजी झा, सुधीर कुमार, प्रो. शबीर अहमद बेग, राजद के जिलाध्यक्ष उमेश राय, ग्रामीण विधायक ललित यादव, पूर्व प्रत्याशी आरके चौधरी, पप्पू सिंह, बदरे आलम बदर, पूर्व मेयर मिठ्ठू खेड़िया, भाकपा (माले) के जिला सचिव बैद्यनाथ यादव, आरके सहनी, नेयाज अहमद, सीपीआईएम के राज्य सचिव ललन चौधरी, अविनाश कुमार ठाकुर मंटू, गोपाल ठाकुर, महेश दुबे, कांग्रेस के मिथिलेश चौधरी आदि ने संबोधित किया। प्रतिरोध मार्च के दौरान कार्यकर्ता केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आम लोगों से भी प्रतिरोध में शामिल होने की अपील कर रहे थे।

प्रदर्शन कर रहे राजद के ग्रामीण से विधायक ललित यादव ने कहा कि केंद्र की सरकार महंगाई, बाढ़, सूखा, बेरोजगारी सहित अन्य मुद्दों पर पूरी तरह से विफल हो गई है। जिसको लेकर महागठबंधन के सभी दल लगातार सरकार के विरोध में आंदोलन करते रहे हैं। लेकिन केंद्र व राज्य की बहरी सरकार इस पर ध्यान नहीं देकर अपनी मनमानी कर रही है, जिसके खिलाफ आज हम लोगों ने प्रतिवाद मार्च निकालकर सरकार को चेतावनी दे रहे हैं कि अगर हम लोगों की मांगों पर शीघ्र विचार नहीं हुआ तो यह आंदोलन उग्र होगा, जिसकी जिम्मेदार केंद्र और राज्य की सरकार होगी।

Share

Check Also

पांच दिनों तक प्रचंड लू की संभावना, मौसम विभाग ने जारी की एडवाइजरी।

दरभंगा: 20 से 24 अप्रैल तक लोगों को तेज धूप व लू का सामना करना पड़ेगा। मौसम विभाग ने इसको …