डाक प्रमंडल द्वारा तिरंगा अभियान की सफलता को लेकर प्रभातफेरी का आयोजन।
दरभंगा: डाक प्रमंडल की ओर से गुरुवार को डाक प्रमंडल के प्रगति द्वार से बेला मोड़, भंडार चौक, आईटी चौराहा, चन्द्रशेखर आजाद चौक (हसन चौक) होते हुए प्रधान डाकघर, दरभंगा के प्रांगण तक प्रभातफेरी निकाली गयी। आजादी के अमृत महोत्सव में स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ पर 13 से 15 अगस्त तक मनाये जाने वाले हर घर तिरंगा अभियान की सफलता को लेकर प्रभातफेरी का कार्यक्रम हुआ। डाक प्रमंडल के समस्त डाक अधिकारी व कर्मी बैनर व तिरंगे के साथ इसमें शामिल हुए।

सहायक डाक अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि 12 अगस्त को लहेरियासराय प्रधान डाकघर की ओर से भी प्रभातफेरी निकाली जाएगी।
पत्नी की हत्या के मामले में पति को आजीवन सश्रम कारावास, दस हजार रुपये अर्थदंड भी।
दरभंगा: व्यवहार न्यायालय, दरभंगा के अपर सत्र न्यायाधीश आदि देव की अदालत ने पत्नी की हत्या …